Close

सांसद बनते ही कंगना रनौत को CISF गार्ड ने जड़ा थप्पड़, किसानों को खालिस्तानी कहने वाले बयान पर नाराज थी CISF जवान (Kangana Ranaut Is Slapped By Security Staff At Chandigarh Airport Allegedly Over Her Farmer Protest Comments)

हिमाचल में मंडी लोकसभा सीट से शानदार जीत (Newly elected MP Kangana Ranaut) हासिल करने के बाद बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बेहद खुश हैं और वो और उनका पूरा परिवार जीत का जश्न मना रहा है, लेकिन इसी दौरान कंगना के साथ बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उनके साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. खबरों के अनुसार एक CISF गार्ड ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया (Kangana Ranaut Slapped) है. क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं.

कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर घटी है. ऐक्ट्रेस द्वारा दर्ज की गई शिकायत के अनुसार वो भाजपा की संसदीय दल की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए हिमाचल से दिल्ली जा रही थीं. वो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची थीं. यहां पर सिक्योरिटी चेक इन के बाद जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थीं, इसी दौरान एक CISF गार्ड ने  उन्हें थप्पड़ (Kangana Ranaut Slapped by security staff) मारा. बताया जा रहा है कि कंगना की शिकायत के बाद उस महिला CISF गार्ड को हिरासत में ले लिया गया है. 

खबरों के अनुसार किसान आंदोलन के दौरान कंगना के खालिस्तान वाले बयान से महिला CISF गार्ड नाराज थी और अपनी उसी नाराजगी के चलते उसने मौका मिलते ही कंगना को थप्पड़ जड़ दिया. कंगना ने अब उस गार्ड के खिलाफ सख्त करवाई की मांग की है.

बता दें कि लोकसभा 2024 चुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रनौत ने मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर साबित कर दिया है कि वो सिर्फ बॉलीवुड की क्वीन नहीं हैं, बल्कि अब वो राजनीति की भी क्वीन बन चुकी हैं.

Share this article