कंगना रनौत हमेशा अपने नए अंदाज़ और बेबाकीपन के लिए जानी जाती है, ऐसे ही कुछ अलग परिवेश में नज़र आयीं कंगना रनौत, जब वे मुंबई में भगवान के दर्शन के लिए मंदिर पहुंची। कंगना ने मराठी वेशभूषा में मुम्बा देवी और श्री सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन किये। कंगना ने अपने सोशल अकाउंट पर मुंबई के प्रति अपने लगाव के बारे में लिखा। कंगना ने कहा की मेरे प्यारे शहर मुंबई के हित के बारे में जब मैंने आवाज़ उठाई तो लोगों की शत्रुता देखकर मैं विस्मित हो गयी थी, लेकिन आज जब मैं मुम्बा देवी और श्री सिद्धिविनायक के दर्शन करने पहुंची,और उनका आशीर्वाद लिया,तो मुझे काफी सुरक्षित और शांति महसूस हुई । जयहिंद जय महाराष्ट्र।
आपको बता दें की कंगना अपने घर मनाली से मुंबई अभी -अभी पहुंचीं हैं. कंगना अपनी बहन रंगोली और नेफ्यू पृथ्वीराज के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई पहुंची।कंगना अपनी अगली फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग के लिए मुंबई आई है. ,कंगना काफी धार्मिक हैं और मंदिर में दर्शन करने की अपनी तस्वीरें वे सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. जब मुंबई में कंगना दर्शन करने पहुंचीं तो उनका अंदाज़ बिलकुल अलग था यहाँ कंगना बिलकुल महाराष्ट्रियन परंपरागत अवतार में थीं. कंगना अपने परिवार के साथ दर्शन करने पहुंचीं थी।
दरअसल कुछ महीने पहले कंगना ने मुंबई को लेकर एक विवादस्पद बयान दिया था जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल होना पड़ा था. मराठी परिधान पहनकर कंगना फ़िलहाल लोगों की वाहवाही लूट रही हैं, इससे पहले कंगना फिल्म 'मणिकर्णिका' में ऐसी वेशभूषा में थीं। अब मुंबई पहुंचकर कंगना काफी खुश हैं.