खतरों के खिलाडी-12 फेम कनिका मान जहां भी जाती हैं, अपने बोल्ड और सेंसेशनल लुक से सारी लाइमलाइट चुरा लेती हैं. हाल ही में पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस कनिका मान का सल्ट्री अवतार वाला एक वीडियो सोशल मीडिया परआग लगा रहा है. इस वीडियो में वे साटिन की साड़ी पहने हुए बेहद ग्लैमरस और बोल्ड लग रही हैं. लेकिन साड़ी के साथ ब्लाउज न पहनने पर नेटिज़ेंस उन्हें बुरी तरह से ट्रोल करने लगे. यहाँ तक कि एक्ट्रेस की तुलना उर्फी जावेद से करने लगे.
सोशल मीडिया पर कनिका मान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कनिका ने अपना बैक फ्लॉन्ट किया. बिना ब्लाउज के साटिन की साड़ी पहन कनिका ने मीडिया कर्मियों के सामने जमकर पोज दिया. हालांकि इसके बाद एक्ट्रेस को अपने लुक के लिए सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल होना पड़ा है.
पैपराजी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में भी कनिका मान का बोल्ड अवतार देखने को मिला है. इस वीडियो में कनिका गोल्डन कलर की साड़ी में हैवी ज्वैलरी पहने हुए नजर आ रही हैं. लेकिन एक चीज़ सबका ध्यांन अपनी और खींचा और वो है कि कनिका ने साडी के साथ ब्लाउज नहीं पहना हुआ है.
फोटो क्लिक कराते हुए कनिका ने जमकर अपने बैकलेस फ्लॉन्ट किया. लेकिन अब कनिका को पब्लिक प्लेस में इस तरह के कपडे पहनने को लेकर उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है. कई लोगों ने तो उनकी तुलना उर्फी जावेद से भी कर दी.
कुछ यूजर्स को कनिका का ये लुक बेहद पसंद आया, तो कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्ट्रेस को उनके लुक के लिए ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा, ‘उर्फी की कॉपी शुरू करदी.’
एक अन्य यूजर ने कमेंट लिखा, “ब्लाउज बोल रहा होगा, मैं क्या करूं जॉब छोड दूं.” एक और तीसरे यूजर ने कमेंट किया, “ब्लाउज पहनना ही भूल गई.” कई यूजर्स को ऐसा लग रहा है कि बाकी एक्ट्रेसेस पर भी उर्फी का असर आ गया है.