ऋतिक रोशन अपने दोनों बच्चों- रेहान और रिदान के साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र देखने के लिए मुंबई के एक थिएटर में पहुंचे थे. फिल्म देखने के बाद एक्टर अपने बच्चों के साथ थिएटर से बाहर निकल रहे थे, तभी ऋतिक के एक फैन ने जबर्दस्ती उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की. फैन की ये हरकत ऋतिक को बहुत ही नागवार लगी.
बीते कल मुंबई में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. इंडस्ट्री के अनेक सेलेब्स स्क्रीनिंग देखने के लिए प्हुंचे थे. इस दौरान ऋतिक रोशन भी होने दोनों रेहान और रिदान के साथ ब्रह्मास्त्र की स्पेशल स्क्रीनिंग देखने के लिए पहुंचे थे.
जैसे ही ऋतिक बच्चों के साथ थियटर से बाहर निकले, तभी एक फैन ने जबरदस्ती एक्टर के साथ फोटो क्लिक करने की कोशिश की. यह बात ऋतिक को बिल्कुल पसंद नहीं आई. फैन की इस हरकत के बाद ऋतिक को गुस्सा आ गया और वह उस पर भड़क गए.
ऋतिक और उनके बेटों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ऋतिक अपने बच्चों रेहान और रिदान कार में बैठ रहे हैं. तभी अचानक एक्टर का एक फैन उनके साथ जबरदस्ती फोटो खींचने की कोशिश करने लगता है. और ऋतिक को गुस्सा आ जाता है. फिर एक्टर की टीम के लोग उस शख्स को हटाने वहां से हटाते हैं. ऋतिक भी गुस्से में उस शख्स से कहते हैं- तू क्या कर रहा है? गुस्सा करते हुए ऋतिक कार में जाकर बैठ गए.
ऋतिक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक्टर के इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. ऋतिक के चाहने वाले ने लिखा- इंसान की प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करो, खासकर तब जब वह अपने बच्चों के साथ हो. वहीं एक और फैन ने लिखा- फैन बहुत रुड था.
कुछ सप्ताह पहले बॉलीवुड के किंग खान के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर ऐसा ही हुआ था. शाहरुख अपने दोनों बेटों आर्यन खान और अबराम खान के साथ एयरपोर्ट पर जा रहे थे. तभी उनके एक फैन ने उनके साथ जबरदस्ती सेल्फी खींचने की कोशिश की थी. तब उनके बड़े बेटे आर्यन खान ने अपने पिता का हाथ अपनी ओर खींचा था और कार तक लेकर गए थे. फैन की इस हरकत से शाहरुख खान भी बेहद परेशान हो गए थे.