इस फंक्शन की कई फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक फोटो में गिन्नी ख़ुशी से नाचती हुईं भी दिख रही हैं. गिन्नी को आशीर्वाद देने के लिए उसके ससुराल से कपिल के भाई अशोक शर्मा, मां जनक रानी के साथ बहन व अन्य रिश्तेदार पहुंचे. गिन्नी बैंगल्स सेरेमनी से पहले बाबा मुरादशाह पहुंचकर जीवन के लिए दुआ मांगी. आपको बता दें कि गिन्नी अपने हर नए काम की शुरुआत करने से पहले बाबा मुरादशाह जाकर आशीर्वाद ज़रूर लेती हैं. अखंड पाठ के दौरान गिन्नी ने पर्पल कलर का शरारा पहना था. वहीं, चूड़ा सेरेमनी में वे लाल रंग का हैवी शरारा पहने दिख रही हैं. गिन्नी अपनी सहेलियों के साथ फंक्शन में डांस करते हुए एंट्री लेती नज़र आईं. हालांकि इन फंक्शन्स में कपिल कहीं नज़र नहीं आ रहे थे.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कपिल अपनी शादी में सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रख रहे हैं. कपिल ने अपनी शादी का जो कार्ड भेजा है उसके साथ एक स्मार्ट कार्ड भी अटैच है. इस स्मार्टकार्ड को स्कैन करने के बाद गेस्ट को एंट्री दी जाएगी. गौरतलब है कि इसी तरह की व्यवस्था दीपिका और रणवीर की शादी में भी थी. कपिल ने शादी में सिक्योरिटी अरेंजमेंट पर 15 लाख रुपए से ज्यादा खर्च किए हैं. सुनने में आ रहा है कि कपिल की शादी में पंजाबी फूड के अलावा 100 से ज्यादा व्यंजन भी परोसे जाएंगे. कपिल की शादी से पहले 10 दिसंबर को माता का जागरण होगा. इसमें पॉपुलर सिंगर और कपिल की दोस्त ऋचा शर्मा और मास्टर सलीम परफॉर्म करेंगे. 11 दिसंबर को मेहंदी और कॉकटेल पार्टी होगी.
https://www.instagram.com/p/Bq9E98IBzwM/
ये भी पढ़ेंः Priyanka-Nick Wedding Reception: प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस का शानदार वेडिंग रिसेप्शन (Nickyanka’s Delhi Reception Was One Hell Of A Night!)
Link Copied
