कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma show) अनलिमिटेड फन और नए चेहरों के साथ वापसी के लिए तैयार है. अमेरिका और कनाडा टूर से लौटने के बाद कपिल शर्मा (Kapil Sharma) फुल ऑन स्वैग में दिखाई दे रहे हैं और अपने ट्रांसफॉर्मेशन लुक को फ्लॉन्ट कर रहे हैं. कपिल ने हेयर स्टाइल से लेकर, शेव और फिटनेस तक पर कड़ी मेहनत की है और उनकी मेहनत उनके नए लुक में नज़र भी आ रही है.
कुछ दिन पहले कपिल ने ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में अपना फोटो शेयर किया था, जो उनके फैंस को बेहद पसंद आया था और अब उन्होंने अपना नया फोटो शेयर किया है, जिसमें उनके स्वैग पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं.
कपिल शर्मा ने जो नई फोटो शेयर की है, उसमें उन्होंने हॉट पिंक शर्ट कलर की टीशर्ट पहनी हुई है. आंखों पर चश्मा लगाए, परफेक्ट बियर्ड और हेयरकट में कपिल का लुक ज़बरदस्त लग रहा है. इसके साथ ही कैप्शन में उन्होंने स्ट्रांगली जस्टिफाई किया है कि मर्द भी पिंक कलर पहन सकते हैं.
ये फोटो कपिल शर्मा तमन्ना भाटिया को टैग किया है और कैप्शन में लिखा है, "मैंने अभी गूगल किया है तमन्ना भाटिया. क्या तुम सुन रही हो? क्या लड़के पिंक पहन सकते हैं? हां, तुमने सही पढ़ा. असली मर्द पिंक पहनते हैं. पिंक एक मैस्कुलिन और मर्दों के लिए कूल कलर है. इतिहास उठाकर देखो तो पता चल जाएगा कि पिंक हमेशा से महिलाओं रंग नहीं था. 18वीं शताब्दी में मर्द पिंक सिल्क के सूट पहनने के लिए जाना जाता था, जिनमें फ्लोरल डिजाइन होता था. मर्द पिंक पहनते हैं और इससे आपकी मर्दानगी खत्म नहीं होती."
कपिल शर्मा के इस पोस्ट को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं और उनके लुक को किलर लुक बता रहे हैं. सेलेब्स भी कपिल के इस लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं. करणवीर बोहरा से लेकर अर्चना पूरण सिंह और क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी क्यूट कमेंट करके कपिल के इस लुक को सपोर्ट किया है.
बता दें कपिल शर्मा से पहले तमन्ना भाटिया ने ब्लश पिंक कलर के आउटफिट में अपनी फोटो शेयर की थी. इसलिए कपिल ने अपनी ये पोस्ट तमन्ना को टैग की है. बात करें कपिल शर्मा के वर्क फ्रंट की तो वह 'द कपिल शर्मा शो' के सीजन 4 के साथ जल्द ही वापसी कर रहे हैं. इस बार शो के कांसेप्ट में काफी बदलाव किया गया है और इस सीज़न में शो में कई नए चेहरे भी दिखाई देनेवाले हैं.