- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
कपिल शर्मा को कॉपी करती दिखीं बे...
Home » कपिल शर्मा को कॉपी करती दिख...
कपिल शर्मा को कॉपी करती दिखीं बेटी अनायरा; क्यूट स्माइल ने जीता सबका दिल (Kapil Sharma shares Adorable Pic with Daughter Anayra as she copies her Daddy)

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों ब्रेक पर हैं और अपना पूरा समय परिवार और बच्चों को दे रहे हैं। इसी चलते कपिल ने अपनी बेटी अनायरा की एक बहुत ही प्यारी तस्वीर पोस्ट की है जिसमे दोनों स्माइल करते हुए हाथ दिखा रहे हैं. कपिल शर्मा और बेटी अनायरा की तस्वीर पोस्ट होते ही तुरंत वायरल हो गयी. इस तस्वीर में अनायरा पापा कपिल की कॉपी करती नज़र आ रही हैं. तस्वीर में कपिल कैमरे में देखकर हाथ हिला रहे हैं तो अनायरा ने भी कपिल को कॉपी करते हुए बिलुकल वैसा ही पोज़ दिया है.
कपिल शर्मा की बेटी अनायरा काफी क्यूट हैं. कपिल अक्सर अनायरा के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं इस तस्वीर में भी अनायरा क्यूट स्माइल के साथ लोगों का ध्यान अपनी और खींच रही हैं। कपिल शर्मा ने इस पोस्ट में सबको विश करते हुए ‘गुड मॉर्निंग एवरीवन’ लिखा है। हर कोई बेबी अनायरा की क्यूटनेस की तारीफ कर रहा है. कपिल के फैंस ही नहीं बल्कि उनके सेलिब्रिटी दोस्त भी अनायरा की स्माइल पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं.
कपिल शर्मा हाल ही में दूसरी बार एक प्यारे से बेटे के पिता बने हैं। फ़िलहाल कपिल शर्मा ने अपने लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से ब्रेक लिया है. और परिवार के साथ फुर्सत के पल बिता रहे हैं. आपको बता दें कि साल 2018 में कपिल शर्मा ने अपनी दोस्त गिन्नी चतरथ से शादी की थी.साल 2019 में गिन्नी ने प्यारी सी बेटी अनायरा को जन्म दिया. कपिल और गिन्नी ने 10 दिसंबर को अनायरा का पहला जन्मदिन मनाया था.
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा भले ही इन दिनों ब्रेक पर हैं पर उनके शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के जल्द शुरू होने की चर्चा ज़ोरों पर हैं. ख़बरें हैं हाल ही में सलमान खान ने सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच सुलह करा दी है और अटकलें हैं कि सुनील कपिल के शो के नए सीजन का हिस्सा हो सकते हैं. लेकिन सुनील ग्रोवर इस खबर पर कोई कमेंट नहीं करना चाहते हैं और शो में शामिल में होने की कोई बात भी नहीं मानी है.