Close

माता की चौकी में जमकर नाचीं कपिल की मां, देखें वीडियो (Kapil Sharma’s wedding: Kapil’s mother’s cute dance moves will remind you of your mom)

टीवी जगत के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) आज शादी (Wedding) के बंधन में बंध जाएंगे. कपिल की होनेवाली पत्नी (Wife) गिन्नी और कपिल के घर में शादी की रस्में काफ़ी पहले से शुरू हो गई हैं. शादी के पहले कपिल शर्मा के घर में माता की चौकी यानी जागरण का आयोजन किया गया. इस अवसर पर टीवी इंडस्ट्री से जुड़े बहुत से लोग शामिल हुए. इस मौक़े पर कपिल की मां काफी खुश नज़र आईं और बेटे की शादी की ख़ुशी में जमकर डांस किया. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कपिल की मां ख़ुशी  से झूम रही हैं. Kapil Sharma's wedding https://www.instagram.com/p/BrPU8BggArI/   इस अवसर पर कपिल की दोस्त और सिंगर ऋचा शर्मा भक्ति सॉन्ग गाया. वहीं कपिल ने अपने दोस्तों के साथ जागरण का आनंद लिया. एक वीडियो में कपिल के साथ-साथ कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक, सुमोना चक्रवर्ती और राजीव ठाकुर भी साथ नज़र आए. कृष्णा भी भक्ति के रंग में रंगकर झूम रहे थे. Kapil Sharma's wedding कपिल के साथी Kapil Sharma's wedding https://www.instagram.com/p/BrP24BdAYPp/ शादी के लिए कपिल का पूरा घर दुल्हन की तरह सज गया है. Kapil Sharma's wedding pics Kapil Sharma's wedding photos ये भी पढ़ेंः यहां हनीमून मना रहे हैं निकयंका, जानिए मुंबई रिसेप्शन की डेट (Priyanka Chopra And Nick Jonas Mumbai Wedding Reception Date)

Share this article