शो में रैपिड फायर राउंड के दौरान सारा को एक बात पता चली, जिसे सुनकर वे दंग रह गईं. सारा को करण ने बताया कि पापाराज़ी के पास हर स्टार का रेट कार्ड है, यहां तक कि स्टार किड्स के भी. करण जौहर ने बताया कि तैमूर के पिक्चर का रेट सबसे ज़्यादा है. उनकी एक पिक्चर के लिए फोटोग्राफर 1,500 रूपए वसूल करते हैं. यह बात ख़ुद उन्हें फोटोग्राफर्स ने बताई. करण जौहर ने यह भी खुलासा किया कि उनकी पिक्चर का रेट सबसे कम है.
यहां हम आपको यह भी बताना चाहेंगे कि तैमूर का क्रेज़ इतना ज़्यादा है कि उनके शक्ल की सॉफ्ट टॉय बाज़ार में उतर चुका है. जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. इस सॉफ्ट की फोटो वायरल हो रही है. हालांकि इस सॉफ्ट टॉय की कीमत पता नहीं चल पाई है. जाहिर है कि उनके एक फोटो की कीमत इतनी अधिक है तो खिलौना भी महंगा ही होगा.
शो के दौरान सारा अली ख़ान पूरे मूड में थीं. उन्होंने सभी सवालों का जवाब देकर रैपिड फायर राउंड जीत लिया. सारा ने कहा कि वे रणबीर कपूर से शादी करना चाहती हैं और कार्तिक आर्यन को डेट.
तैमूर का क्रेज़ इतना ज़्यादा है कि इन दिनों बाज़ार में
कॉफी विथ करण 6 के अगले एपिसोड में अर्जुन कपूर अपनी बहन जाह्नवी कपूर के साथ शिरकत करनेवाले हैं. अब देखना यह है कि करण जौहर इस जोड़ी से क्या-क्या उगलवाते हैं.
ये भी पढ़ेंः Wedding Pics: दीपवीर ने शेयर किए शादी के कुछ और पिक्स (Few More Pics OF DeepVeer Wedding)
.
Link Copied
