Close

‘गदर 2’ की सक्सेस से खुश हुए करण जौहर, फिल्म की जमकर की तारीफ, बॉलीवुड को नीचा दिखाने वालों पर साधा निशाना, बोले- बॉलीवुड कभी मर नहीं सकता (Karan Johar Praises Sunny Deol’s Gadar 2, Slams People who support Boycott Bollywood, Says- Bollywood is not dead)


'गदर 2' (Gadar 2) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका (Gadar 2 box office report) कर दिया है. फिल्म एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ते जा रही है. फिल्म ने मात्र 11 दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. 'गदर 2' की इस सफलता से हर कोई शॉक्ड रह गया है. सेलेब्स फिल्म की टीम को बधाई दे रहे हैं. पहले प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) ने निर्देशक लेखक अनिल शर्मा के घर बुके भेजकर उन्हें बधाई दी, वहीं करण जौहर (Karan Johar) भी फिल्म की सक्सेस से गदगद हैं. उन्होंने न सिर्फ 'गदर 2' की तारीफ की है, बल्कि उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब भी दिया जो बॉलीवुड को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं.

करण जौहर, जो खुद फिलहाल अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं, उन्होंने हाल ही में एक इवेंट के दौरान सनी देओल (Sunny Deol) की 'गदर 2' की जमकर तारीफ की.

करण ने एक इवेंट में 'गदर 2' को लेकर कहा, "Gadar 2 ने सभी के होश उड़ा दिए हैं. ये गदर' 2001 में रिलीज हुई थी और दूसरे पार्ट ने 2023 में धमाल मचाया. मैं सिंगल स्क्रीन के लिए बहुत खुश हूं." उन्होंने कहा कि अगर मेरे हाथ सनी देओल का मोबाइल लग जाए तो मैं पूरी फिल्म इंडस्ट्री को मैसेज करके बताना चाहता हूं कि देखो इसी तरह किया जाता है.

करण ने दर्शकों को भरोसा दिलाया कि बॉलीवुड में एंटरटेनिंग फिल्में बनती रहेंगी. करण ने कहा, "ये सभी फिल्में जिन्होंने अच्छा परफॉर्म किया है, वे एक बहुत ही स्ट्रॉन्ग क्वालिटी पर बेस्ड हैं, वह कोर कंविक्शन है. वे किसी और से वेलिडेशन नहीं देख रहे हैं, न तो सोशल मीडिया से और न ही फिल्म क्रिटिक्स से. हर कोई ऐसी एंटरटेनिंग फिल्में बना रहा है जो उनकी इमोशन को आकर्षित करती हैं, और मुझे लगता है कि फ्यूचर में ऐसा ही होने वाला है."

इसके अलावा करण ने बॉलीवुड को नीचा दिखाने वालों को भी करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा, "यह पहली बार नहीं है जब इंडस्ट्री को बुरे दौर का सामना करना पड़ा है. हमने पहले भी कई बुरे साल गुजारे हैं, इसका मतलब यह नहीं है, लोग बॉलीवुड का बॉयकॉट करें, कहें कि बॉलीवुड मर गया है' या साउथ कब्जा कर रहा है. साउथ सिनेमा कमाल का है. वो जो कर रहे हैं वह अमेजिंग है.

Share this article