आखिरकार टीवी Actor करन वाही (Tv Actor Karan waahi) ने अपनी पूर्व कोस्टार जेनिफर विंगेट (Co Star Jennifer Winget) के साथ उड़ रही शादी की अटकलों पर अपनी चुप्पी तोड़ दी. जानकारी के लिए बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि करण वाही और जेनिफर विंगेट रिलेशनशिप में हैं और जल्द ही शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं.

इन सब अटकलों के चलते टीवी एक्टर करन वाही ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है. इस स्टोरी में करन ने लिखा है - फ्री PR के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. साथ में दोनों हाथ जोड़ने वाले इमोजी बनाए है.

करण ने इंस्टा स्टोरी पर एक और पोस्ट री-शेयर की है. जिसमें फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के एक्टर कल्कि कोचलिन और रणबीर कपूर की एक फोटो है. इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है - कुछ रिश्ते प्यार से भी बड़े होते हैं.

वहीं दूसरी तरफ करन वाही संग शादी को अफवाहों पर जेनिफर ने कुछ रिएक्ट नहीं किया है. लगता है हमेशा की तरह इस बार भी जेनिफर ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में फैंस को कुछ भी न बताने का फैसला किया है.

टीवी एक्टर करण वाही और जेनिफर विंगेट पहली बार 2007 में शो 'दिल मिल गए' में एक साथ नजर आए थे. इस शो में जेनिफर ने डॉ. रिद्धिमा गुप्ता का किरदार निभाया था. जबकि करण वाही ने शो में डॉ सिद्धांत मोदी का रोल प्ले किया था. 1 दशक बाद दोनों की जोड़ी फिर से लीगल ड्रामा रायसिंहनी Vs रायसिंहनी में फिर से एक साथ आए.
