- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
wow! कपूर्स के फेवरेट डॉक्टर, कर...
Home » wow! कपूर्स के फेवरेट डॉक्ट...
wow! कपूर्स के फेवरेट डॉक्टर, करीना से तैमूर तक इन्होंने कराई डिलीवरी (Kareena and her baby Taimur Ali Khan delivered by the same doctor!)

करीना कपूर खान और सैफ अली खान इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. मंगलवार को करीना की डिलीवरी के बाद उनके बेटे के नाम को लेकर ख़ूब चर्चा हो रही है. इसी बीच करीना की डिलीवरी को लेकर एक और ख़ास बात सामने आई है. करीना के 87 साल के गायनाकोलॉजिस्ट डॉक्टर रुस्तम सोनावाला कपूर खानदान के फेवरेट डॉक्टर हैं. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि डॉक्टर सोनावाला के हाथों बेटे तैमूर अली खान का ही नहीं, बल्कि मॉमी करीना का जन्म भी उन्हीं के हाथों हुआ है. पद्मश्री डॉ. रुस्तम सोनावाला करीना की मम्मी बबिता की डिलीवरी भी करा चुके हैं. इसके अलावा गौरी खान के बच्चों और रणबीर कपूर का जन्म भी इन्हीं के हाथों हुआ है.
डॉक्टर रुस्तम सोनावाला के बारे में जानकारी
डॉ. सोनावाला ने साल 1948 में प्रैक्टिस शुरू की थी. इंट्रा यूटेरिन कॉन्ट्रासेप्टिव डिवाइस बनाने के लिए उन्हें साल 1991 में पद्मश्री से नवाज़ा गया था.
– प्रियंका सिंह