https://www.instagram.com/p/B55QmPiJpcK/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
https://www.instagram.com/p/B5-ZzTpFx20/
असल में करीना कपूर ने शर्मिला टैगोर से उनके ग्रैंडचिल्ड्रेन्स तैमूर अली खान, सारा अली खान, इब्राहिम अली खान और इनाया खेमू में से किसी एक को चुनने के लिए कहा. ऐसे में हर दादी-नानी की तरह शर्मिला टैगोर के लिए किसी एक को चुनना बहुत मुश्किल था और वे इस सवाल को जवाब देने के लिए ज़्यादा इच्छुक नहीं थीं. फिर भी उन्होंने कहा कि चारों बच्चे अलग हैं और वे सभी को एक जैसा प्यार करती हैं. शर्मिला ने कहा कि मेरे दो ग्रैंड चिल्ड्रेन बड़े हो गए है और दो बहुत छोटे हैं और मैं दोनों का मज़ा ले रही हूं.
लेकिन सारा और इब्राहिम का अलग से जिक्र करते हुए कहा कि मैं सारा के इंटरव्यूज़ देखती हूं. वो बहुत इंटेलिजेंट है और मुझे उस पर गर्व है. शर्मिला ने इब्राहिम के बारे में बात करते हुए कहा कि चारों बच्चों में से सिर्फ इब्राहिम ही पटौदी की तरह दिखते हैं. वो बहुत लंबा है और उसे क्रिकेट खेलना पसंद है.
आपको याद दिला दें कि सारा अली खान और इब्राहिम अली खान सैफ अली खान और अमृता सिंह के बच्चे हैं, जबकि तैमूर सैफ और करीना का बेटा है. जबकि इनाया शर्मिला टैगोर की छोटी बेटी सोहा अली और कुणाल खेमू की बेटी हैं.
ये भी पढ़ेंः दीपिका पादुकोण से आगे निकलते हुए आलिया भट्ट बनीं एशिया की बेइंतहा ख़ूबसूरत महिला… (Alia Bhatt Became The Most Beautiful Woman In Asia)
Link Copied
