बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) आज अपना 46th बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस अवसर पर एक्ट्रेस की ननद करीना कपूर खान (Sister in Law) ने स्वीट नोट (Sweet Note) लिखकर सोहा अली खान को बर्थ डे किया है.
एक्ट्रेस सोहा अली खान के बर्थडे को खास बनाने के लिए भाभी करीना कपूर खान ने अपनी फनी और लविंग सिस्टर- इन-लॉ के लिए सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाला नोट लिखकर बर्थडे विश किया.
स्वीट नोट के साथ भाभी करीना कपूर खान ने फैमिली फोटोज की वीडियो क्लिप शेयर करते हुए प्यारी ननद सोहा की तारीफ कर ढेर सारा प्यार लुटाया है.
फैमिली गैदरिंग के खुशनुमा पलों में सोहा अली खान और उनके हसबैंड कुणाल खेमू, सोहा और करीना कपूर के विभिन्न ओकेजन पर एक साथ बिताए मस्ती भरे पल शामिल हैं.
वीडियो क्लिप को शेयर हुए करीना कपूर ने कैप्शन में लिखा है - स्मार्ट, लविंग, केयरिंग, वर्कआउट मैनियैक, ग्लूटन फ्री चॉकलेट केक, ब्यूटीफुल, सिस्टर-इन-लॉ हैप्पी बर्थडे सोहा. लव यू लॉट्स. साथ में करीना ने रेड हार्ट वाले इमोजी बनाए हैं.
भाभी करीना की इस पोस्ट पर सोहा अली खान ने भी रिएक्ट किया. एक्ट्रेस की पोस्ट पर अपना ग्रेटीट्यूड व्यक्त करते हुए सोहा अली ने लिखा है- थैंक यू सो मच. लव यू टू एंड सी यू सून.
बता दें कि सोहा अली खान ने अपना एक्टिंग करियर 2004 में बंगाली फिल्म लती श्रीकांत से शुरू किया था. एक्ट्रेस की फर्स्ट हिंदी फिल्म शाहिद कपूर के साथ दिल मांगे मोर थी.
https://www.instagram.com/reel/DAsKa5qIjv1/?igsh=N2N2cmw1dHZ5a2Z6