Close

एक साथ शूट करते हुए करीना कपूर खान और नीतू कपूर ने ली शानदार सेल्फी, पोज़ देते हुए बेहद ग्लैमर्स लगी एक्ट्रेसेस, देखें तस्वीरें (Kareena Kapoor Khan And Neetu Kapoor Look Glamourous, Pose For A Selfie As They Shoot Together, See PHOTOS)

करीना कपूर खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में कुछ लेटेस्ट तस्वीरें एड की हैं. इन तस्वीरों में करीना कपूर खान के साथ उनकी चाची नीतू सिंह कपूर भी पोज़ देते हुए नज़र आ रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है दोनों एक्ट्रेसेस किसी प्रोजेक्ट के शूट पर मौजूद हैं और ये उसी शूट की कुछ झलकियां हैं.

इसमें कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड दीवा करीना कपूर खान अपनी फैमिली के बेहद करीब हैं. मौका चाहे बर्थडे सेलिब्रेशन का हो या त्योहारों को एक साथ मनाने का या फिर कोई प्रोफेशनल इवेंट का, एक्ट्रेस और उनकी फैमिली हमेशा एक दूसरे के लिए वक्त निकलती है. हाल ही में लाल सिंह चड्डा स्टार करीना कपूर को अपनी चाची नीतू सिंह के साथ देखा गया. मौका किसी प्रोजेक्ट की शूटिंग का था.

करीना कपूर खान ने हाल ही में हुए किसी अननोन प्रोजेक्ट की शूटिंग की कुछ झलकियां अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में एड की है. इस दौरान उनके साथ उनकी को-स्टार और चाची नीतू कपूर भी उनके साथ नज़र आईं.

करीना ने 3 तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में करीना और नीतू (भतीजी और चाची) एक साथ में सेल्फी लेते हुए नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीरों में करीना कपूर खान वाइट और पिंक प्रिंटेड कुर्ती पहने हुए हैं. एक्सेसरीज के नाम पर करीना ने कानों में झुमके पहने हुए हैं.

दूसरी तरह वेटेरन एक्ट्रेस नीतू कपूर ने ग्रीन कुर्ते के साथ मेटल की जेवेलरी कैरी की है. खूबसूरत सेल्फी को शेयर करते हुए तलाश स्टार ने कैप्शन लिखा, "जब आप परिवार के साथ शूट करते हैं... @neetu54।" दूसरी तस्वीर में, दोनों एक्ट्रेसेस 

सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा- "यह शॉट रियल शॉट से ज्यादा महत्वपूर्ण है ..." लास्ट फोटो में करीना कपूर और नीतू कपूर को मेकअप आर्टिस्ट मिकी कॉन्ट्रैक्टर के साथ देसी खाने का मज़ा लेते देखा जा सकता है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने लिखा, "और फिर खाना जरूर."

नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ये तस्वीरें साझा कीं, लेकिन दोनों की एक्ट्रेसेस ने शूटिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. बता दें कि आखिरी बार करीना कपूर खान लाल सिंह चड्ढा में नज़र आई थीं और नीतू सिंह फिल्म जुग-जुग जियो में दिखाई दी थीं.

और भी पढ़ें: हस्बैंड विराट कोहली के साथ कॉफी डेट पर गई अनुष्का शर्मा ने शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें, फैंस का दिल चुरा रही हैं कपल की ये तस्वीरें (Anushka Sharma Shares Adorable Pics From Her Coffee Date With Virat Kohli, See Photos)

Share this article