Close

परिवार और बच्चों के संग करीना कपूर ने सेलिब्रेट किया ईस्टर… देखें स्पाइडर मैन की थीम वाली कलरफुल पिक्चर्स, तस्वीरों में बेहद क्यूट नज़र आए नन्ही सारा और छोटे इब्राहिम… (Kareena Kapoor Celebrates Easter With Family And Children, See Cute Pictures)

ईस्टर का मौक़ा हो तो बच्चों के साथ सेलिब्रेशन तो बनता है. करीना कपूर ने भी पटौदी फैमिली और बच्चों के साथ ईस्टर संडे का मज़ा लिया, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

ये पिक्चर्स सबा पटौदी ने शेयर की हैं जिनमें सोहा अली ख़ान, सोहा की बेटी इनाया, तैमूर, जेह, सबा और करीना दिख रहे हैं. इसके साथ ही साफ़ नज़र आ रहा है कि ये सुपर हीरो स्पाइडर मैन की थीम पर बेस्ड है.

पिक्चर्स में देखा जा सकता है कि सब लोग स्पाइडर मैन की थीम वाले केक और डेकॉर के बीच पिक्चर के लिए पोज़ दे रहे हैं. केक के आसपास बलूंस भी बेहद कलरफुल हैं. साथ ही स्पाइडर मैन के टॉयज़ भी रखे हुए हैं.

एक पिक्चर में तैमूर और जेह नज़र आ रहे हैं और जेह के गाल पर बैट मैन का टैटू बना हुआ है. वहीं इनाया ड्रॉइंग बुक में ड्रॉइंग बनाती दिख रही हैं.

सबा ने एक थ्रोबैक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें नन्ही सारा अली खान की गोद में छोटे इब्राहिम अली ख़ान बैठे दिखे. ये पिक्चर सबका ध्यान खींच रही है और लोग इब्राहिम की तुलना जेह से कर रहे हैं. सब हैरान हैं कि छोटे इब्राहिम हूबहू जेह जैसे लग रहे हैं.

सबा ने कैप्शन में लिखा है मायईस्टर बनीज़, लव माय मंचकिन्स… फैन्स को ये पिक्चर्स बहुत पसंद आ रही हैं.

Photo Credit: sabapataudi Instagram

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/