करीना कपूर खान ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर सैफ अली खान के साथ अपने घर लौट आई हैं. मिनी नवाब तैमूर अली खान पटौदी पहली बार अपने घर फॉरच्यून हाइट्स में पहुंच चुके हैं. पापा सैफ़ ने तैमूर को गोद में ले रखा था और करीना कपूर खान उनके साथ थीं. तीनों ने मीडिया के लिए पोज़ भी दिया. देखें इन तीनों की ये क्यूट पिक्चर्स.