
करीना कपूर खान जब पहुंची मनीष मल्होत्रा की पार्टी में तो देखने वालों की नज़र उनपर जा टिकीं. रेड कलर के बैकलेस गाउन में करीन बेहद हॉट लग रही थीं. करीना पहले से ज़्यादा स्लिम नज़र आ रही थीं. एक बार फिर करीना अपने पुराने फिगर की ओर लौट रही हैं. करीना मनीष मल्होत्रा की पार्टी में पहुंची अपनी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोरा के साथ.

कैटरीना कैफ भी पहुंची पार्टी में.

मलाइका अरोरा भी कैजुअल लुक में नज़र आईं.

नेहा धूपिया ने भी दिखाया फैशन का दम.

मनीष मल्होत्रा के घर की तस्वीरें.
बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.