Close

करीना कपूर खान ने फैमिली संग सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, करिश्मा कपूर ने शेयर कीं सेलिब्रेशन की इनसाइड तस्वीरें, बहन को ‘लाइफलाइन’ बताते हुए किया बर्थडे विश (Kareena Kapoor Khan Rings In Birthday With Family, Karisma Kapoor Drops Inside PICS As She Wishes Her ‘Lifeline’)

करीना कपूर खान आज अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस ने देर रात अपना जन्मदिन फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस की बहन करिश्मा कपूर ने करीना के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ इनसाइड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं हैं. साथ ही करिश्मा ने अपनी बहन करीना कपूर को लाइफलाइन बताते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है.

हिंदी सिनेमा की मोस्ट लव्ड एक्ट्रेसेस में से एक करीना कपूर खान आज अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट का रही हैं. मीडिया से मिली ख़बरों के अनुसार  करीना कपूर खान ने अपने बर्थडे के सेलिब्रेशन को बहुत लो प्रोफाइल रखा था. एक्ट्रेस ने अपना बर्थडे सेलिब्रेशन अपने हसबैंड सैफ अली खान के पैतृक निवास पटौदी पैलेस में अपनी फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया।

करीना कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन में उनकी बहन करिश्मा कपूर भी शामिल हुई थीं. और अब करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर करीना के बर्थडे बैश की इनसाइड फोटोज शेयर कीं हैं, साथ ही बर्थडे नोट भी लिखा है.

तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन के तौर पर लिखे बर्थडे नोट में करिश्मा ने लिखा- हैप्पी बर्थडे टू  माय लाइफलाइन।, साथ में बर्थडे केक काटते हुए बेबो की प्यारी तस्वीर शेयर की है.

करिश्मा ने एक और तस्वीर शेयर की है, जो कि यम्मी से दिखने वाले केक की है. इस फोटो को शेयर करते हुए करिश्मा ने लिखा- हमारी जानेजान को हैप्पी बर्थडे. करिश्मा ने बर्थडे पार्टी में से करीना के साथ वाली और भी स्टनिंग तस्वीरें शेयर कीं हैं. इन तस्वीरों में कैज़ुअल आउटफिट में दोनों बहनें गॉर्जियस लग रही हैं.

करीना कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अपने बर्थडे बैश की फोटोज़ शेयर की हैं.

Share this article