- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
#Super Cute Photo: करीना कपूर खा...
Home » #Super Cute Photo: करीना कप...
#Super Cute Photo: करीना कपूर खान ने शेयर की जेह की क्यूट तस्वीर, बेबी की क्यूटनेस चुरा रही है फैंस का दिल (Kareena Kapoor Khan Shares Adorable Throwback Photo Of Baby Jeh)

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने इसी साल 21 फरवरी को अपने दूसरे बेटे जेह अली खान को जन्म दिया था और अब उनका बेटा जेह 7 महीने का हो गया है. अपने चाहने वालों और प्रसंशकों की इस विश का ख्याल रखते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपने छोटे बेटे जेह अली खान की थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है.
हाल ही में एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे जहांगीर अली खान की एक सुपर क्यूट तस्वीर शेयर करके अपने फैंस को खुश कर दिया. बेटे ज़ेह की बेहद क्यूट तस्वीर शेयर करके करीना कपूर ने अपने फैंस को आज के दिन की स्पेशल ट्रीट दी है.
करीना ने जो लेटेस्ट फोटो शेयर की है, उसमें जहांगीर सोते नजर आ रहे हैं. जहांगीर ने व्हाइट टी-शर्ट और ग्रीन शॉर्ट्स पहने हुए नज़र आ रहे हैं. उन्होंने क्रिब भी पहना हुआ है. इस फोटो में बेबी ज़ेह के क्यूट चीक्स दिखाई दे रहे हैं और वाकई जेह सुपर क्यूट लग रहे हैं. इस सुपर क्यूट फोटो को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन लिखा, “मेरी जिंदगी तुम्हारे गाल और कडल्स में पूरी होती है,❤️❤️#थ्रोबैक!”
सुपर क्यूट जेह की इस प्यारी तस्वीर बॉलीवुड के स्टार्स सोनम कपूर, अमृता अरोड़ा,ने अपना प्यार लुटाया है. कमेंट करते हुए सोनम ने लिखा, “इतना प्यारा ❤️” और अमृता ने भी कमेंट किया, “पुडिंग”
हाल ही में करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी बाइबल लॉन्च की है, जिसके बाद वह काफी चर्चा में रहीं। यहां तक की अपने बड़े बेटे तैमूर के नाम की तरह छोटे बेटे जेह के नाम को लेकर करीना सुर्खियों में रही. जब भी मौका मिलता है करीना कपूर सोशल मीडिया पर जेह की क्यूट झलकियां शेयर करती रहती हैं.