Close

किश्वर मर्चेंट-सुयश राय ने अपने न्यू बॉर्न बेबी निरवैर का पहली बार दिखाया चेहरा, क्यूटनेस पर हो गए सब फिदा! देखें वीडियो… (Kishwer Merchantt & Suyyash Rai Reveal Their Newborn Baby Nirvair’s Face, Watch Adorable Video)

किश्वर मर्चेंट और सुयश राय हाल ही में पहली बार पैरेंट्स बने हैं. तीन महीने पहले ही उनके घर बेटे का जन्म हुआ और तभी से दोनों नन्हे मेहमान को लेकर बेहद खुश हैं, लेकिन अभी तक फैंस को उन्होंने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया था और किश्वर बार-बार कहती थीं कि जल्द ही वो बेटे का चेहरा सबको दिखाएंगी.

Kishwer Merchantt & Suyyash Rai

फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे कि कब वो न्यू बॉर्न बेबी का क्यूट फेस देख सकें और अब किश्वर ने एक प्यारा सा वीडियो शेयर कर बेटे का चेहरा सबको दिखाया और उसे देखते ही फैंस क्या टीवी सेलेब्स भी बेबी की क्यूटनेस पर लट्टू हो गए!

Kishwer Merchantt & Suyyash Rai

किश्वर अक्सर बेबी की झलक तो दिखती थीं लेकिन हर बार उसका चेहरा छिपा रहता था, कुछ समय पहले ही उन्होंने बेटे के नाम का भी खुलासा किया था- निरवैर और अब उन्होंने उसकी पहली साफ़ झलक भी दिखा दी. इस क्यूट वीडियो में पहले एक बास्केट में छोटा सा टेडी लेटा नज़र आता है और फिर चुटकी बजते ही निरवैर उसमें खेलता दिखाई देता है. बेबी वाक़ई बेहद क्यूट है और टीवी के सितारे लगातार कमेंट कर रहे हैं.

Kishwer Merchantt & Suyyash Rai

किश्वर ने कैप्शन में लिखा है- 1, 2, 3, रिवील. कहा था ना जब भी होगा ऐसा होगा. बेबी ने एक प्यारी से पगड़ी भी पहनी हुई है और वो बहुत ही प्यारा लग रहा है. आप भी देखें ये वीडियो-

बता दें कि किश्वर और सुयश के घर नन्हा मेहमान 27 अगस्त को आया और उनकी शादी के काफ़ी समय बाद ये ख़ुशी उनकी झोली में आई! किश्वर के बेबी शॉवर से लेकर बेबी बंप के साथ काफ़ी स्टाइलिश पिक्चर्स वायरल होती रही हैं और अब लगता है निरवैर अगला स्टार किड बनने जा रहा है.

Kishwer Merchantt & Suyyash Rai
Kishwer Merchantt & Suyyash Rai
Kishwer Merchantt & Suyyash Rai
Kishwer Merchantt & Suyyash Rai

सुयश ने भी यही वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और वहां भी काफ़ी केमेंट करके लोग बेबी के प्यारे वीडियो पर प्यार लुटा रहे हैं.

Kishwer Merchantt & Suyyash Rai
Kishwer Merchantt & Suyyash Rai
Kishwer Merchantt & Suyyash Rai
Kishwer Merchantt & Suyyash Rai

Photo/Video Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: जैसी हो… वैसी रहो… अंकिता लोखंडे ने 2014 में पवित्र रिश्ता के अपने लुक को रीक्रीएट कर शेयर की तब और अब की पिक्चर, कहा- वही साड़ी, वही मैं, सिर्फ़ वक़्त बदल गया! (Ankita Lokhande Dons The Same Blue Sari She Wore For Pavitra Rishta In 2014, Shares Then & Now Pictures)

Share this article