किश्वर मर्चेंट और सुयश राय हाल ही में पहली बार पैरेंट्स बने हैं. तीन महीने पहले ही उनके घर बेटे का जन्म हुआ और तभी से दोनों नन्हे मेहमान को लेकर बेहद खुश हैं, लेकिन अभी तक फैंस को उन्होंने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया था और किश्वर बार-बार कहती थीं कि जल्द ही वो बेटे का चेहरा सबको दिखाएंगी.
फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे कि कब वो न्यू बॉर्न बेबी का क्यूट फेस देख सकें और अब किश्वर ने एक प्यारा सा वीडियो शेयर कर बेटे का चेहरा सबको दिखाया और उसे देखते ही फैंस क्या टीवी सेलेब्स भी बेबी की क्यूटनेस पर लट्टू हो गए!
किश्वर अक्सर बेबी की झलक तो दिखती थीं लेकिन हर बार उसका चेहरा छिपा रहता था, कुछ समय पहले ही उन्होंने बेटे के नाम का भी खुलासा किया था- निरवैर और अब उन्होंने उसकी पहली साफ़ झलक भी दिखा दी. इस क्यूट वीडियो में पहले एक बास्केट में छोटा सा टेडी लेटा नज़र आता है और फिर चुटकी बजते ही निरवैर उसमें खेलता दिखाई देता है. बेबी वाक़ई बेहद क्यूट है और टीवी के सितारे लगातार कमेंट कर रहे हैं.
किश्वर ने कैप्शन में लिखा है- 1, 2, 3, रिवील. कहा था ना जब भी होगा ऐसा होगा. बेबी ने एक प्यारी से पगड़ी भी पहनी हुई है और वो बहुत ही प्यारा लग रहा है. आप भी देखें ये वीडियो-
बता दें कि किश्वर और सुयश के घर नन्हा मेहमान 27 अगस्त को आया और उनकी शादी के काफ़ी समय बाद ये ख़ुशी उनकी झोली में आई! किश्वर के बेबी शॉवर से लेकर बेबी बंप के साथ काफ़ी स्टाइलिश पिक्चर्स वायरल होती रही हैं और अब लगता है निरवैर अगला स्टार किड बनने जा रहा है.
सुयश ने भी यही वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और वहां भी काफ़ी केमेंट करके लोग बेबी के प्यारे वीडियो पर प्यार लुटा रहे हैं.
Photo/Video Courtesy: Instagram (All Photos)