एक इंटरटेंमेंट साइट पर छपी खबर के अनुसार, करीना ने इस शो का हिस्सा बनने के लिए मेकर्स में बहुत तगड़ा पैसा मांगा है. खबरों की मानें तो करीना को प्रति एपिसोड 2.5 करोड़ से 3 करोड़ रुपए मिलेंगे. करीना इतनी मोटी रकम इसलिए मांग रही हैं, क्योंकि उन्हें सेट पर अच्छा खासा समय देना होगा और वे साथ ही बहुत से बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स भी कर रही हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, चूंकि छोटा पर्दे बहुत डिमांडिंग है, इसलिए करीना को हर हफ़्ते सेट पर अच्छा-खास समय व्यतीत करना पड़ेगा. यही वजह है कि करीना ने इतनी मोटी रकम मांगी है. वे डांस इंडिया डांस के साथ अंग्रेज़ी मीडियम की भी शूटिंग करेंगी. यही वजह है कि इस शो के मेकर्स ने इस तरह के डेट्स चुने हैं, जो उनकी फिल्म की डेट्स के साथ क्लैश न करें. इस शो की टीम 30 मई को प्रेम कॉन्फ्रेंस करके शो के बारे में पूरी जानकारी देगी. टीवी एक्टर धीरज धूपर इस शो को होस्ट करेंगे. आपको याद दिला दें कि वे अंतिम बार कुंडली भाग्य में नज़र आए थे. इस शो में करीना के अलावा दो और जज भी होंगे. आपको बता दें कि हाल ही में करीना कपूर ख़ान ने फिल्म गुड न्यूज़ की शूटिंग खत्म की है. वे जल्द ही इरफान ख़ान और राधिका मदान के साथ अंग्रेज़ी मीडियम की शूटिंग शुरू करेंगी. इसके अलावा अगले साल में करण जौहर की आगामी फिल्म तख़्त की शूटिंग भी करनेवाली हैं.
ये भी पढ़ेंः कपिल शर्मा के घर आनेवाला है नन्हा मेहमान? (Kapil Sharma, Ginni Chatrath All Set To Welcome Their First Child?)
Link Copied
