फिल्म मेकर जोया अख्तर की मच एंटीसिपेटेड फिल्म द आर्चीज का ग्रैंड प्रीमियर बीती शाम मुंबई में था. प्रीमियर पर पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ, अगर नहीं पहुंची तो वे करीना कपूर खान. सोशल मीडिया पर प्रीमियर में शामिल हुए सेलेब्स की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं.
बीती शाम मुंबई में फिल्म मेकर जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज का ग्रैंड प्रीमियर होस्ट किया गया. इस प्रीमियर में बच्चन परिवार, खान फैमिली सहित पूरा बॉलीवुड पहुँचा था.इंटरनेट पर इवेंट में शामिल हुए सेलेब्स की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं.
लेकिन इस पूरे इवेंट के दौरान बेबो यानि करीना कपूर खान कहीं भी नज़र नहीं आईं. प्रीमियर में करीना कपूर के न पहुँचने की वजह थी कि एक्ट्रेस वर्क कमिटमेंट के चलते पहले से ही फिक्स अपने शूट शेड्यूल में बिजी थी. करीना कपूर खान बेशक ज़ोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज के प्रीमियर पर नहीं पहुँच पाई, लेकिन एक्ट्रेस ने द आर्चीज की पूरी टीम को वर्चुअली अपनी बेस्ट विशेज दे दी थी.
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर द आर्चीज गैंग के स्वीट सा नोट लिखा है. करीना ने लिखा- गुड लक आर्चीज टीम!! किल इट एवरीवन और मेरी फेवरेट जोया अब और वेट नहीं कर सकती हूँ फिल्म देखने के लिए.
करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें आर्चीज गैंग के 5 मेंबर्स दिखाई दे रहे हैं. फोटो के साथ एक्ट्रेस ने स्क्रीनिंग पर न पहुँचने का रीज़न भी बताया है. एक्ट्रेस ने लिखा- बहुत दुःख है वहां पर न होने - नाइट शूट. ये सिर्फ शुरुआत है अमेज़िंग राइड की. सबको बहुत सारा प्यार.
जोया अख्तर द्वारा डायरेक्ट की गई ये फिल्म द आर्चीज़- आर्ची, बेट्टी, वेरोनिका, जुगहेड, रेगी, एथेल और दिल्टन के इर्दगिर्द घूमती है. ज़ोया अख्तर की इस फिल्म में सभी स्टार किड्स- सुहाना खान, अगत्स्य नंदा, ख़ुशी कपूर आदि. ये सभी स्टार किड्स इस फिल्म में बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं.