Link Copied
फोटोज़: करीना कपूर खान का स्टाइलिश मैटर्निटी वॉर्डरोब (Kareena Kapoor Khan’s maternity wardrobe)
करीना कपूर खान दिसंबर में अपना फर्स्ट बेबी एक्सपेक्ट कर रही हैं. जहां वुड बी मम्मीज़ प्रेग्नेंसी के दौरान फैशन के मामले में थोड़ी केयरलेस हो जाती हैं, वहीं करीना कपूर खान प्रेग्नेंसी को न सिर्फ़ जमकर एंजॉय कर रही हैं, बल्कि एक से एक स्टाइलिश आउटफिट में नज़र आ रही हैं. करीना ने अपने स्टाइलिश आउटफिट्स से ये साबित कर दिया है कि प्रेग्नेंसी में भी महिलाएं फैशनेबल लग सकती हैं. करीना ने पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान अपने बेबी बंप को बड़े ही स्टाइलिश कपड़ों में फ्लॉन्ट किया है. देखें पिक्चर्स.