Close

Watch: देखें करीना कपूर खान का पोस्ट प्रेग्नेंसी वेट लॉस वर्कआउट (Kareena Kapoor Khan’s Post Pregnancy workout with bestie Amrita Arora)

Screen-Shot- (1) करीना कपूर खान इन दिनों ख़ूब वर्कआउट कर रही हैं. पोस्ट प्रेग्नेंसी वज़न को कम करने के लिए करीना डायट से लेकर वर्कआउट तक सब कुछ कर रही हैं. इस बार जिम में करीना को ज्वाइन किया उनकी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोरा खान ने. अमृता ने इंस्टाग्राम पर हेवी वर्कआउट करते हुए 3 वीडियोज़ पोस्ट किए हैं. दोनों केटबेल स्क्वैट्स, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, रोप ट्रेनिंग और कोर वर्कआउट करते नज़र आए. डिलीवरी के बाद करीना अपना ज़्यादा टाइम जिम में बिताती हैं. स्ट्रेंथ ट्रेनिंग के अलावा वो योग भी कर रही हैं. जल्द ही करीना वीरे दी वेडिंग फिल्म में नज़र आएंगी. देखें वीडियो. https://www.instagram.com/p/BUqy0I0jZbg/ https://www.instagram.com/p/BUq26s9jElY/?taken-by=amuaroraofficial https://www.instagram.com/p/BUqzUxODFN8/?taken-by=amuaroraofficial   वर्कआउट के बाद रिलैक्स करते हुए करीना और अमृता. https://www.instagram.com/p/BUqzheMDAsX/?taken-by=amuaroraofficial

Share this article