करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) की हॉटनेस का भला कौन दीवाना नहीं है. उनमें हर खूबी हाई, खूबसूरत हैं, टैलेंटेड हैं और ग्लैमरस भी. इन दिनों वो ख़तरों के खिलाड़ी में भी अपना जलवा बिखेर रही थीं और अपनी दिलेरी भी दिखा रही थीं, पर अब लॉक डाउन के दौरान वो भी औरों की तरह घर में क़ैद हैं लेकिन वो अपनी हॉट और क्यूट पिक से सबको मोटीवेट भी कर रही हैं.
Link Copied