करिश्मा और रिद्धिमा की आपस में नहीं बनती
कहा जाता है कि रणबीर कपूर की मां नीतू सिंह और करिश्मा की मां बबीता के बीच शुरू से ही नहीं बनी है. दोनों के रिश्तों में कड़वाहट इतनी ज्यादा है कि आपस में बात करना तो दूर, दोनों एक-दूसरे को देखना भी नहीं पसंद करती हैं. इसी सिलसिले को आगे बढ़ाने का काम किया है नीतू सिंह की बेटी रिद्धिमा कपूर और बबीता की बेटी करिश्मा कपूर ने.
आपको बता दें कि रिद्धिमा कपूर एक बिज़नेस वुमन हैं. उनका ज्वैलरी और फैशन डिज़ाइनिंग का बिज़नेस है. वहीं करिश्मा कपूर बॉलीवुड की एक जानीमानी और कामयाब अभिनेत्री हैं. कहा जाता है कि बचपन में इन दोनों बहनों के बीच अच्छे रिश्ते थे, लेकिन जैसे-जैसे ये दोनों बहनें बड़ी हुईं, वैसे-वैसे इनके रिश्तों में कड़वाहट बढ़ने लगी.
एक-दूसरे को अक्सर करती हैं नज़रअंदाज़
बताया जाता है कि दोनों के बीच मनमुटाव की ख़बरों को उस वक्त और हवा मिली, जब ये दोनों बहनें एक-दूसरे की शादी में शरीक नहीं हुईं. आपको बता दें कि रणबीर कपूर अपनी दोनों कज़िन सिस्टर्स करीना और करिश्मा के बेहद करीब हैं लेकिन रिद्धिमा और करिश्मा के बीच कड़वाहट बरकरार है. कुछ महीने पहले मीडिया में आई ख़बरों के अनुसार रिद्धिमा ने करिश्मा के एक्स हसबैंड संजय कपूर की वाइफ प्रिया सचदेव के साथ हाथ मिला लिया है और अब वो उनके साथ ज्वैलरी बिज़नेस भी कर रही हैं.
रिद्धिमा का अपने एक्स हसबैंड से हाथ मिलाना करिश्मा को नागवार गुज़रा, शायद इसलिए इन दोनों बहनों के रिश्ते में दुश्मनी की दीवार खड़ी हो गई है और इन दोनों की दुश्मनी को देखकर ऐसा लगता है कि दोनों के बीच रिश्तों का सामान्य होना अब बेहद मुश्किल है.
यह भी पढ़ें: छोटे पर्दे की सिमर कर रही हैं इस फिल्म से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री !
[amazon_link asins='B078SBGB66,B078R2R7LW,B077YHZPSB,B078L3QWG5' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='b0b40e64-0e2c-11e8-aaaa-f7f309c9377f']
Link Copied
