लाखों दिलों की धड़कन और जबरदस्त फैंस फॉलोइंग वाले बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Actor Kartik Aaryan) ने सोशल मीडिया पर अपनी छोटी बहन कृतिका तिवारी की शादी (Younger Sister Kritika Tiwari Wedding) की खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं. इन कैंडिड तस्वीरों के साथ 'भूल भुलैया' एक्टर ने एक खास नोट भी शेयर किया है.

शेयर की गई शादी की तस्वीरों में कार्तिक आर्यन बहुत मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. बहन की शादी की हर रस्म को अपने हाथों से निभाते हुए हर जगह नजर आ रहे हैं. और जब शादी की सभी रस्में अदा हो चुकी है तो कार्तिक ने शादी की खूबसूरत झलकियों को अपने इंस्टाग्राम पर दिखाया है.

इन प्यारी तस्वीरों के साथ कार्तिक ने अपनी छोटी बहन कृतिका तिवारी के लिए एक इमोशनल पोस्ट किया है. इन स्पेशल इमोशनल नोट में कार्तिक ने पहले अपनी बहन को शादी की शुभकामनाएं दीं हैं.

कार्तिक ने लिखा - कुछ दिन ऐसे होते हैं जो चुपचाप आपकी दुनिया बदल देते हैं. आज का दिन भी उनमें से एक था. अपनी किकी को दुल्हन के रूप में देखना ऐसा लगा जैसे सालों को एक पल में बदलते हुए देख रहा हूं. किकी, मैंने तुम्हें उस छोटी लड़की से बड़ा होते देखा है जो हर जगह मेरे पीछे दौड़ती थी और आज इस खूबसूरत दुल्हन के रूप में जो आज इतनी खुशी और ताकत के साथ अपनी नई ज़िंदगी में प्रवेश कर रही है.

कार्तिक ने ये भी लिखा है - मुझे उस औरत पर गर्व है जो तुम बनी हो, तुम्हारे मूल्यों पर मुझे गर्व है, और हर हंसी, लड़ाई, राज और याद के लिए मैं तुम्हारा शुक्रगुजार हूं, जो हमने एक दूसरे से शेयर की है और आज, जब तुम इन नई ज़िंदगी में आगे बढ़ रही हो, तो मेरा दिल तुम्हारे साथ है. तुम भले ही एक नए चैप्टर की शुरुआत कर रही हो, लेकिन तुम हमेशा मेरी छोटी बहन रहोगी- हमारी फैमिली की धड़कन.

मुझे इससे ज्यादा खुशी हो नहीं सकती,जब तुमको जिंदगी में एक बार मिलने वाला प्यार मिल गया हो. वो भी तेज जैसे लविंग और केयरिंग करने वाले हमसफर के रूप में. यह नया सफर तुम्हें वह सब कुछ दे जिसका तुमने कभी सपना देखा था.

कार्तिक की बहन की शादी की ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. एक्टर के fans भी उनपर अपना प्यार लुटा रहे हैं.

बात करें तो कार्तिक आर्यन जल्द ही 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' गाने में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे लीड रोल में दिखाई देंगी. ये फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी
