Close

‘कसौटी ज़िंदगी की 2’ के एक्टर साहिल आनंद और पत्नी रजनीत मोंगा ने दिखाई अपने बेबी बॉय की पहली झलक, बताया बेटे का नाम (‘Kasauti Zindagi Ki 2’ Actor Sahil Anand and Wife Rajneet Monga Shows First Glimpse of Their Baby Boy, Reveals His Name)

'कसौटी ज़िंदगी की 2' के एक्टर साहिल आनंद और उनकी पत्नी रजनीत मोंगा ने 14 अप्रैल को अपने बेबी बॉय का इस दुनिया में स्वागत किया. बता दें कि दोनों के घर शादी के 10 साल बाद बच्चे की किलकारी गूंजी है. बेटे के जन्म के 15 दिन बाद एक्टर साहिल आनंद ने इस गुड न्यूज़ को अपने फैन्स के साथ शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने बेबी बॉय की पहली झलक दिखाते हुए उसका नाम भी बताया है. कपल ने अपने बेबी बॉय की जो तस्वीर शेयर कि है उसमें नन्हे राजकुमार अपने डैडी की उंगलियों को थामे हुए नज़र आ रहे हैं.

Sahil Anand
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

'कसौटी ज़िंदगी की 2' के एक्टर साहिल आनंद और पत्नी रजनीत मोंगा ने बेटे के जन्म के करीब 15 दिन बाद बेबी बॉय की पहली झलक दिखाते हुए बेटे के नाम का खुलासा किया है. एक्टर ने फैन्स को बताया है कि उन्होंने अपने बेटे का नाम 'सहराज आनंद' रखा है.

Sahil Anand
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Sahil Anand and Wife Rajneet Monga
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

साहिल आनंद ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से बेटे की तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- 'हाय मैं सहराज आनंद हूं. मेरा जन्म 14 अप्रैल 2021 को हुआ था. मुझे पाने के बाद मेरे माता-पिता चांद पर होने जैसा महसूस कर रहे हैं. वे कहते है कि मेरे रूप में उन्हें अब तक का सबसे प्यारा उपहार मिला है. मैं पहले से ही इतने अधिक प्यार से घिरा हुआ हूं. मैं दूध पीने, तेज़ आवाज़ करने और सोने का आनंद ले रहा हूं. मैं अपने खाने, सोने और मुस्कुराने की जर्नी को जल्द ही शेयर करने के लिए एक्साइटेड हूं.

साहिल आनंद ने 6 मार्च 2021 को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंट वाइफ रजनीत के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर की थी, जिसमें वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही थीं. तस्वीर में देखा जा सकता है कि कपल का रूम डेकोरेट किया हुआ दिखाई दे रहा है. फोटो में रजनीत अपने दोनों हाथों को ऊपर करके बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं, जबकि पति साहिल उन्हें हग करते दिख रहे हैं. इसके साथ कपल ने कैप्शन लिखा था- 'कमिंग सून…' कपल की इस तस्वीर पर उनके फैन्स से लेकर सेलिब्रिटी फ्रेंड्स तक ने कमेंट करके ढेर सारी शुभकामनाएं दी थीं.

गौरतलब है कि साहिल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 'रोडीज़ 4' से की थी, जिसमें वो बतौर कंटेस्टेंट नज़र आए थे. हालांकि उन्हें 'कसौटी ज़िंदगी की 2' में अनुपम के किरदार से दर्शकों के बीच नेम और फेम मिला. इस सीरियल में साहिल एक्ट्रेस पूजा बनर्जी के पति के किरदार में नज़र आए.

Sahil Anand
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Sahil Anand
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसके अलावा उन्हें 'ससुराल सिमर का' और 'मेरा नाम करेगी रोशन' में भी देखा जा चुका है. इतना ही नहीं 'बिग बॉस 10' में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले साहिल फिल्मों भी अपनी किस्मत आज़मा चुके हैं. उन्हें फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' 1 और 2 में भी देखा जा चुका है. साल 2011 में उन्होंने रजनीत मोंगा से शादी की थी और शादी के करीब 10 साल बाद दोनों पैरेंट्स बने हैं.

Share this article