Close

खुले बाल, निगाहों में ख़्याल… वीकेंड पर चिंतन में डूबी कैटरीना की न्यू पिक्चर्स आपको भी कर देंगी फ्रेश, हल्के मेकअप की नॉन ग्लैमरस तस्वीरों में भी एक्ट्रेस लग रही है लाजवाब… फैंस बोले- सात अजूबों के बारे में सुना था, आठवां अभी दिखा… (Katrina Kaif Looks Drop-Dead Gorgeous In New Pictures, Fans Say- Heard About Seven Wonders And 8th Just Showed Up)

कैटरीना कैफ़ (Katrina Kaif) यूं भी काफ़ी हसीन हैं और उनके फैंस भी उनसे काफ़ी प्यार करते हैं. शादी के बाद तो उनका हुस्न दिन ब दिन और भी निखरता जा रहा है. कैटरीना उन चंद एक्ट्रेसेस में से हैं जो बिना मेकअप (without makeup) के भी बेहद खूबसूरत (beautiful) लगती हैं.

कैट ने अपने इंस्टा पेज पर वीकेंड पर अपनी न्यू पिक्चर्स पोस्ट की हैं. इनमें कैट ने कैप्शन दिया है- चिंतन… कैट इन पिक्चर्स में काफ़ी प्यारी लग रही हैं. कैट ने वाइट टी शर्ट और लाइट डेनिम डंगरी पहनी हुई है. वो चेयर पर बैठी हैं जिसमें चेयर को टर्न करके वो बैठी नज़र आ रही हैं. कैट के काले घने बाल खुले हुए हैं… और उनकी आंखें ख़यालों में डूबी दिख रही हैं.

एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप किया हुआ है. आंखों में बस काजल और लिप्स पर नचुरल ग्लॉसी लिप कलर है. इतनी सिम्पल पिक्चर्स में भी कैट बेहद ग्लैमरस नज़र आ रही हैं और फ़ैस जमकर कमेंट कर रहे हैं उनकी इन तस्वीरों पर.

फैंस फायर और हार्ट के ईमोजी पोस्ट कर रहे हैं और एक यूज़र ने तो यहां तक लिख दिया कि सात अजूबों के बारे में सुना था और आठवां सामने नज़र आ रहा है…

कैट ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी फ़ोटोज़ शेयर की हैं… वर्क फ़्रंट की बात करें तो कैट जी लें ज़रा में आलिया और प्रियंका चोपड़ा संग स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी.

पिछले दिनों कैट और विक्की को इंस्टाग्राम पर एक स्ट्रग्लिंग एक्टर ने जान से मारने की धमकी भी दी थी. वो शख़्स कई दिनों से एक्ट्रेस को स्टॉक कर के परेशान कर रहा था और कैट से शादी करना चाहता था. विक्की के समझाने पर वो जान से मारने की धमकी पर उतर आया. कपल ने रिपोर्ट दर्ज कराई और इस व्यक्ति को पकड़ लिया गया.

Share this article