बॉलीवुड में कोरोना का कहर लगातार जारी है और विकी कौशल के बाद अब कटरीना कैफ की कोरोना रिपोर्ट भी पॉज़िटिव आई है. कटरीना कैफ ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है और बताया कि उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और वो अब होम क्वारंटीन हैं.
बॉलीवुड में कोरोना का कहर बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है. अक्षय कुमार, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, गोविंदा… एक के बाद एक बड़े स्टार्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.अब अभिनेत्री कटरीना कैफ भी कोरोना पॉज़िटिव पाई गई हैं. बता दें कि एक दिन पहले विकी कौशल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इन दिनों कटरीना कैफ और विकी कौशल के अफेयर की खबरें भी आ रही हैं, ऐसे में विकी कौशल के बाद कटरीना कैफ के कोरोना पॉज़िटिव होने की खबर इस अफवाह को हवा देने का काम कर रही है.
कटरीना कैफ ने खुद इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस बात की जानकारी दी है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है और अभिनेत्री ने खुद को आइसोलेट कर लिया है और वो अब होम क्वारंटीन हैं. कटरीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और मैं होम क्वारंटीन हूं. मैं डॉक्टर्स की सलाह पर सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल्स को फॉलो कर रही हूं.'
कोरोना के बढ़ते मामले आम लोगों तरह बॉलीवुड को भी डरा रहे हैं इसलिए अब ज्यादा सावधानी जरूरी है. कृपया आप सब भी अपना ध्यान रखिए और सुरक्षित रखिए.