कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के ग्रैंंड प्री वेडिंग फंक्शन्स आज से शुरू हो गए हैं. सूत्रों के अनुसार आज कैट के हाथों में विकी के नाम की मेहंदी लगेगी. दोनों 9 दिसंबर को ग्रैंड फंक्शन में शाही अंदाज में शादी के बंधन में बंधेंगे. शादी की सारी तैयारियां हो चुकी हैं. वेडिंग वेन्यू को भी दुल्हन की तरह सजाया जा चुका है.
विकी और कैटरीना की शादी से जुड़ी नई नई अपडेट सामने आ रही हैं और उनके फैंस भी उनसे जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए बेकरार हैं. और अब शादी से जुड़ी एक नई अपडेट सामने आई है. विकी-कैटरीना की शादी में आए गेस्ट्स को दिया गया वेलकम नोट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. और इसकी वजह है इस नोट में मेहमानों को दिया गया अल्टीमेटम.
दरअसल विकी-कैटरीना की शादी के लिए परिवार के सदस्य तो पहुंच ही चुके हैं, दूसरे मेहमानों का भी वेन्यू पर पहुंचना शुरू हो गया है. इन मेहमानों का वेन्यू पर पहुंचते ही ग्रांड वेलकम किया गया और साथ ही उन्हें एक वेलकम नोट भी हैंडओवर किया गया है, जिसमें साफ साफ वेडिंग वेन्यू की शर्तें बता दी गई हैं और उनसे मोबाइल फोन को वेडिंग वेन्यू से दूर रखने की भी हिदायत दी गई है. आप भी देखें उनका वायरल हो रहा ये वेलकम नोट.
इस वेलकम नोट में लिखा है, "आप फाइनली यहां हैं. हम उम्मीद करते हैं कि आपने जयपुर से रणथम्बोर तक की रोड ट्रिप एन्जॉय की होगी. अब आप रिफ्रेशमेंट का आनंद उठाइए. बैठिए. रिलैक्स करिए और फन फ़ील्ड एक्साइटिंग एडवेंचर्स का लुत्फ उठाइए. इसके साथ ही इस नोट में गेस्ट से मोबाइल अपने-अपने रूम में छोड़ने की रिक्वेस्ट भी की गई है. साथ ही उनसे ये भी कहा गया है कि वेडिंग सेरेमनी और इवेंट की कोई भी फोटो या वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से परहेज करें.
प्राइवेसी के लिए तमाम एहतियात बरतने के बावजूद ये वेलकम नोट वायरल हो गया है और सोशल मीडिया पर लोग जमकर इसे शेयर कर रहे हैं.
बता दें कि शादी की डेट फाइनल होने के बाद से ही विकी-कैट की शादी को लेकर जो सबसे ज़्यादा चर्चा हो रही थी, वो ये कि अपनी शादी को सीक्रेट रखने के लिए विक्की-कटरीना की तरफ से मेहमानों को हर दिन नया नियम बताया जा रहा है. खबरें ये भी थीं कि शादी में शामिल होने से पहले गेस्ट्स से एक non-disclosure agreement (NDA) यानी एक अग्रीमेंट साइन करवाया जा रहा है, जिसमें तमाम नियम और शर्तें लिखी हैं. जिसमें नो फोटोग्राफी क्लॉज से लेकर नो लोकेशन शेयरिंग रूल तक शामिल हैं. हालांकि तब विकी-कैटरीना की वेडिंग को हैंडल करनेवाली टीम ने इसको लेकर कोई कन्फर्मेशन दी दी थी.
इसके अलावा ओमिक्रॉन वेरिएंट को देखते हुए गेस्ट के लिए बनाए ये एक्स्ट्रा नियम इसके अलावा कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए भी एक्स्ट्रा एहतियात बरता जा रहा है और इसे लेकर भी कई गाइडलाइंस जारी की गई हैं.