Close

ससुराल में मनाएंगी कियारा आडवाणी अपना पहला करवाचौथ, पति सिद्धार्थ मल्होत्रा संग दिल्ली के लिए हुईं रवाना, एयरपोर्ट पर रोमांटिक अंदाज़ में दिखा कपल… (Kiara Advani Heads To Delhi With Husband Sidharth Malhotra For First Karwa Chauth)

बॉलीवुड का स्वीट कपल कियारा और सिड सबके फ़ेवरेट हैं. दोनों ने इसी साल 7 फ़रवरी को जैसलमेर के पैलेस में शाही शादी की थी. शादी के बाद पब्लिक प्लेस पर भी दोनों की ज़बर्दस्त केमिस्ट्री देखी गई है कई बार और कहा जा सकता है कि दोनों काफ़ी प्यार में डूबे हुए हैं.

कियारा अब मनाने जा रही हैं अपना पहला करवाचौथ और इससे पहले सिड और कियारा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. दोनों कूल लुक और रोमांटिक अंदाज़ में दिखे. कियारा ने वाइट टॉप और डेनिम पहना हुआ था, साथ में कैप भी पहनी थी तो वहीं सिड ने क्रीम कलर की हुडी और पैंट पहनी हुई थी.

दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे नज़र आए. फैन्स को लगा कि ये दोनों हॉलिडे पर निकले हैं लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो ये दिल्ली के लिये रवाना हुए हैं. कहा जा रहा है कि कियारा अपना पहला करवाचौथ मनाने के लिए अपने ससुराल जा रही हैं. ये वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है और वो जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/Cy-JVAxymih/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

अब सबको कियारा के करवाचौथ सेलिब्रेशन के पिक्स और उनके लुक का इंतज़ार रहेगा कि वो कितनी प्यारी लग रही हैं. वैसे भी पहला करवाचौथ तो ख़ास होता है, सिड ने भी प्यारा सा गिफ्ट ज़रूर सोच रखा होगा कियारा को देने के लिए.

Share this article