शमशेरा स्टार्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए दुबई पहुँच चके हैं. दुबई में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, मनीष मल्होत्रा और करण जौहर के साथ न्यू ईयर पार्टी करते देखा गया. इस न्यू ईयर पार्टी की तस्वीरें रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटो शेयर की हैं.
बॉलीवुड के लवबर्ड सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी एक साथ नया साल मनाने के लिए मुंबई से गुरुवार को रवाना हो चुका है. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी दुबई में हैं. एक्टर रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा साहनी ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर हैं. इन तस्वीरों में इंडस्ट्री के फेमस डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा, फिल्म मेकर करण जौहर, नीतू कपूर, सिड और कियारा भी नज़र आ रहे हैं.
रिद्धिमा द्वारा शेयर की गई सेल्फी फोटोज़ को इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट किया है. इन सेल्फी फोटोज़ में रूमर्ड लव बर्ड के साथ बाकी के सेलेब्रिटीज़ भी खूबसूरत पार्टी आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं. ब्लैक कलर की ट्विनिंग में सीड और कियारा, करण जौहर, रिद्धिमा, नीतू और मनीष मल्होत्रा के साथ एकसाथ पोज़ देते हुए दिखे.
इन सेल्फी फोटोज़ रिद्धिमा की मम्मी नीतू सिंह ने सभी के साथ वाली एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. नीतू सिंह और रिद्धिमा कपूर दोनों ही गोल्डन आउटफिट में ट्विनिंग करती नजर आईं.
बता दें कि काफी समय से सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की अफवाहें उड़ रही हैं आजकल सिद्धार्थअपनी आगामी फिल्म मिशन मजनू के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं. फिल्म मिशन मजनू के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने कियारा के साथ अपनी शादी के बारे छोटा सा हिंट भी दिया है.
बता दें कि काफी समय से सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की अफवाहें उड़ रही हैं आजकल सिद्धार्थअपनी आगामी फिल्म मिशन मजनू के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं. फिल्म मिशन मजनू के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने कियारा के साथ अपनी शादी के बारे छोटा सा हिंट भी दिया है.
फिल्म का प्रमोशन करते हुए रेडियो फीवर एफएम की आरजे सुप्रिया ने सिद्धार्थ से उनकी शादी के बारे में सवाल किया तो एक्टर ने उत्तर दिया कि मैं इस साल शादी कर रहा हूं.
फिलहाल इस बात में कितनी सच्चाई है, ये तो मालूम नहीं. लेकिन अभी तक दोनों की शादी के बारे में कोई आधिकारिक बयां नहीं आया है.