Close

किड्स फेवरेट: आलू टिक्की बर्गर (Kids Favourite: Aloo Tikki Burger)

अब बच्चों को रेस्टोरेंट का बर्गर खिलाने की बजाय घर में ही बनाकर खिलाएं। तो चलिए ट्राई करते हैं आलू टिक्की बर्गर. सामग्री:
  • 4 आलू (उबले और मसले हुए)
  • 1/4 कप मटर (उबले हुए)
  • 1/4-1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर और जीरा पाउडर
  • 1 कप ब्रेड क्रंब्स
  • आधा-आधा टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर, कालीमिर्च पाउडर और धनिया पाउडर
  • नमक स्वादानुसार
  • तलने के लिए तेल
घोल के लिए:
  • 3 टेबलस्पून मैदा
  • 2 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर
  • 1/4 टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
  • नमक स्वादानुसार
  • 1/4 कप पानी (सारी सामग्री को मिलाकर गाढ़ा घोल मिला लें).
बर्गर सॉस बनाने के लिए:
  • 3-3 टेबलस्पून मेयोनीज़ और टोमैटो सॉस
  • 1 टीस्पून चिली सॉस (सारी सामग्री को मिलाकर गाढ़ा घोल मिला लें).
अन्य सामग्री:
  • 4 बर्गर बन
  • 4 सलाद के पत्ते
  • 1-1 प्याज़ और टमाटर (दोनों गोल में स्लाइस में कटे हुए)
विधि: टिक्की के लिए:
  • आलू, हरी मटर, सारे पाउडर मसाले, अदरक-लहसुन का पेस्ट और नमक को मिक्स करके टिक्की बनाएं.
  • ब्रेड के चूरे में लपेटकर मैदे के घोल में डुबोकर दोबारा ब्रेड के चूरे में लपेट लें.
  • गरम तेल में टिक्की को सुनहरा और क्रिस्पी होने तक तल लें.
  और भी पढ़ें: डोसा पैनकेक

Share this article