Close

किड्स फेवरेट: चीज़ी पनीर गार्लिक ब्रेड (Kids Favourite: Cheesy Paneer Garlic Bread)

बच्चों को चीज़ी पनीर गार्लिक ब्रेड बहुत पसंद आता है, तो चलिए आज यही ट्राई करते हैं-

सामग्री:

  • 3 बर्गर बन (बीच में से चीरा लगा लें 
  • आधा कप पनीर
  • 3/4 कप मोज़रेला चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
  • 1 टेबलस्पून कटी हुई हरी मिर्च
  • 1/4-1/4 टीस्पून चिली फ्लेक्स और ऑरिगेनो
  • नमक स्वादानुसार
  • गार्लिक बटर बनाने के लिए: 6 टेबलस्पून बटर
  • 15 कलियां लहसुन की (कुटी हुई)
  • 1-1 टीस्पून चिली फ्लेक्स और मिक्स हर्ब
  • 1 टेबलस्पून हरा धनिया (कटा हुआ)- सबको मिक्स कर लें

विधि:

  • बाउल में पनीर क्यूब्स, चिली फ्लेक्स, ऑरिगेनो और नमक को मिक्स करके अलग रखें.
  • बन की एक साइड में 1 टेबलस्पून गार्लिक बटर लगाएं.
  • थोड़ा-सा कद्दूकस किया हुआ चीज़ डालकर पनीर क्यूब्स वाला मिक्सचर और हरी मिर्च फैलाएं.
  • प्रीहीट अवन में 200 डिग्री से. पर 10 मिनट या चीज़ पिघलने तक बेक करें.

Share this article