Close

किड्स फेवरेट: मिनी पिज़्ज़ा (Kids Favourite: Mini Pizza)

चलिए बच्चों के लिए बनाते है आज कुछ टेस्टी और क्विक मिनी पिज़्ज़ा-

सामग्री: पिज़्ज़ा बेस के लिए:

  • 2 कप मैदा
  • 1/4 टीस्पून बेकिंग सोडा
  • 1 टीस्पून बेकिंग पाउडर
  • नमक स्वादानुसार
  • 1/4 कप दही आधा कप कप दूध
  • 2 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल

पिज़्ज़ा टॉपिंग के लिए:

  • 1/4-1/4 कप प्याज़, शिमला मिर्च और टमाटर (तीनों बारीक़ कटे हुए)
  • आधा कप मोज़रेला चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
  • आधा कप पिज़्ज़ा सॉस
  • टोमैटो सॉस स्वादानुसार
  • आधा-आधा टीस्पून मिक्स हर्ब्स और चिली फ्लेक्स

विधि: पिज़्ज़ा बेस के लिए:

  • बाउल में मैदा, बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर और नमक मिलाकर छान लें.
  • इसमें दही, ऑलिव ऑयल और दूध डालकर नरम आटा गूंध लें.
  • कपड़े से ढंककर 1 घंटे के लिए एक तरफ रख दें.
  • 1 घंटे के बाद दोबारा गूंध लें.
  • मीडियम साइज़ की लोई लेकर बेल लें.
  • फोर्क से रोटी को गोद लें.
  • गरम तवे पर पिज़्ज़ा बेस को धीमी आंच पर दोनों तरफ से पकाएं.
  • पिज़्ज़ा बनाने के लिए:
  • मिनी पिज़्ज़ा पर पिज़्ज़ा सॉस और टोमैटो सॉस लगाकर सारी सब्ज़ियां बुरककर ऊपर से चीज़ डालें.
  • नॉनस्टिक तवे पर मिनी पिज़्ज़ा रखकर चीज़ पिघलने तक रखें.
  • आंच से उतारकर मिक्स हर्ब्स और चिली फ्लेक्स बुरककर सर्व करें.

Share this article