Close

किड्स फेवरेट रेसिपी: मैक्रोनी पास्ता इन कप (Kids Favourite Recipe: Macaroni Pasta In Cup)

बच्चों के लिए 2 मिनट में कुछ टेस्टी डिश बनाने की सोच रहे हैं, तो मिक्स वेज मैक्रोनी पास्ता बना सकते हैं. और इसे मग में सर्व करें तो फिर देखिये बच्चे कितने शौक से खाएंगे- सामग्री:
  • 5 टेबलस्पून मैक्रोनी पास्ता
  • 1-1 टेबलस्पून कटा हुआ प्याज़, कटी हुई, शिमला मिर्च और उबले हुए कॉर्न
  • 2 टेबलस्पून दूध और कद्दूकस किया हुआ चीज़
  • 3 टेबलस्पून पिज़्ज़ा सॉस
  • आधा-आधा टीस्पून चिली फ्लेक्स और मिक्स हर्ब
  • नमक स्वादानुसार
विधि:
  • माइक्रोवेव सेफ मग में मैक्रोनी पास्ता, नमक और एक कप पानी डालकर माइक्रो हाई पर 5 मिनट तक रखें.
  • फिर उसमें एक-एक करके सारी सामग्री को डालकर अच्छी मिक्स करें.
  • माइक्रो हाई पर 2 मिनट तक बेक करें. गरम-गरम सर्व करें.

Share this article