Close

किड्स पार्टी आइडिया: चीज़ी स्पाइसी कप (Kids Party Idea: Cheeesy Spicy Cup)

बच्चों की बर्थडे पार्टी के लिए कुछ नया स्नैक्स प्लान करने की सोच रहे हैं चीज़ी स्पाइसी कप बेस्ट ऑप्शन है. चीज़ का स्वाद और समोसा पट्टी का क्रिस्पी फ्लेवर बच्चों को जरूर पसंद आएगा.

सामग्री:

  • 2 समोसा पट्टी
  • थोड़ा-सा तेल (ब्रशिंग के लिए)
  • 1/4 कप चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)

टॉपिंग के लिए:

  • 1/4 कप क्रीम चीज़
  • 2 टेबलस्पून शेज़वान सॉस
  • 2-2 टेबलस्पून पत्तागाभी, प्याज़, गाजर और शिमला मिर्च (बारीक कटे हुए)

विधि:

  • समोसा पट्टी को मीडियम साइज के स्न्वेयर शेप में काट लें.
  • मफिन्स ट्रे पर ब्रश से तेल लगाकर चिकना कर लें.
  • उसमें स्न्वेयर शेप में कटी हुई समोसा पट्टी रखकर उसे ब्रश से ऑयलिंग करें.
  • अवन में 180 डिग्री सेंटीग्रेड पर 5-6 मिनट तक सुनहरा होने तक बेक करें.
  • ठंडा होने पर समोसा पट्टी कप को निकाल लें.
  • बाउल में सारी सब्ज़ियां और शेज़वान सॉस को मिक्स करें.
  • डिश में बेक किया हुआ समोसा कप रखें.
  • फिर कद्दूकस किया चीज़, टॉपिंग और फिर चीज़ रखकर सर्व करें.

Share this article