Close

करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं केएल राहुल और उनकी लेडीलव अथिया शेट्टी, नेटवर्थ जानकर हो जाएंगे हैरान (KL Rahul and Athiya Shetty Are Owners of Property Worth Crores, You Will be Surprised to Know Their Net Worth)

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की लाड़ली बेटी अथिया शेट्टी अपने ल़ॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड और भारतीय टीम के क्रिकेटर केएल राहुल के साथ शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं. अथिया शेट्टी और केएल राहुल खंडाला वाले बंगले पर सात फेले लेकर हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे. आपको बता दें कि दोनों करीब 4 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब उनका रिश्ता शादी के मुकाम तक पहुंचने जा रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं दोनों की संपत्ति कितनी है. आइए जानते हैं दोनों के नेटवर्थ के बारे में…

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अथिया शेट्टी को चंद फिल्मों में देखा जा चुका है और वो दर्शकों के दिलों पर कोई खास जादू नहीं चला सकीं. भले ही अथिया ने फिल्मों में कोई खास कमाल न दिखाया हो, बावजूद इसके वो अच्छी खासी कमाई कर लेती हैं. अथिया ने सूरज पंचोली के साथ फिल्म 'हीरो' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हालांकि यह फिल्म पर्दे पर नहीं चली, लेकिन अथिया को फैन्स के बीच पहचान ज़रूर मिल गई. यह भी पढ़ें: शादी से पहले अथिया शेट्टी-केएल राहुल के वेडिंग वेन्यू का वीडियो हुआ लीक, सुनील शेट्टी का खंडाला फार्महाउस दुल्हन की तरह सजकर हुआ तैयार (Ahead of Athiya Shetty-KL Rahul Wedding, Venue Video Leaked, Suniel Shetty’s Khandala Farmhouse Decks Up In Golden)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

केएल राहुल की दुल्हनियां अथिया के नेटवर्थ पर गौर करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2022 तक उनके पास करीब 28 करोड़ की संपत्ति थी. वो कई ब्रांड्स को एंडोर्स करती हैं, जिसके ज़रिए एक्ट्रेस मोटी कमाई कर लेती हैं. बताया जाता है कि एक विज्ञापन के लिए अथिया 30 से 50 लाख तक की फीस लेती हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वहीं उनके दूल्हे राजा केएल राहुल की बात करें तो वो भारतीय क्रिकेट टीम के एक कामयाब क्रिकेटर हैं. वो इंडियन टीम के उप-कप्तान भी हैं. उनके नेटवर्थ की बात करें तो साल 2022 के आंकड़े के मुताबिक, केएल राहुल के पास कुल 75 करोड़ की सपंत्ति है. इस हिसाब से शादी के बाद दोनों की कुल संपत्ति 100 करोड़ से ज्यादा की हो जाएगी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो साल 2019 में पहली बार अथिया शेट्टी और केएल राहुल की मुलाकात हुई थी. दोनों पहली बार एक कॉमन फ्रेंड के ज़रिए मिले थे, जिसके बाद उनमें दोस्ती हुई और ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. यह भी पढ़ें: आज से शुरू हो रही हैं अथिया- केएल राहुल की शादी की रस्में, जानें वेडिंग वेन्यू, शादी की डेट, प्रीवेडिंग फंक्शन, गेस्ट लिस्ट से जुड़ी तमाम डिटेल्स (Athiya Shetty-KL Rahul wedding ceremonies to start today, From wedding venue, wedding date to pre wedding functions and guest list, know all details here)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि रिलेशनशिप में आने के बाद भी दोनों ने कभी मीडिया के सामने अपने प्यार को कुबूल नहीं किया, लेकिन जब अथिया और राहुल ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को जन्मदिन की बधाई दी तो उनके रिश्ते को लेकर अफवाह तेज़ हो गई. बहरहाल, करीब 4 साल की डेटिंग के बाद अब दोनों अपनी ज़िंदगी की नई शुरुआत करने जा रहे हैं.

Share this article