कॉफी विद करण के 5वें सीज़न की शुरुआत हुई डियर ज़िंदगी के प्रमोशन के साथ. शो के पहले गेस्ट बने शाहरुख खान और आलिया भट्ट. करण के शो के पिछले सीज़न में शाहरुख एक बार भी नहीं नज़र आए थे, इसकी कमी उन्होंने इस बार पूरी कर दी है. करण और शाहरुख एक साथ मिल जाएं, तो यक़ीनन धमाल तो होना ही है. करण के कई सवालों का जवाब दिया आलिया और शाहरुख ने. शाहरुख खान एक आम पिता की तरह ही अपनी बेटी सुहाना को लेकर बड़े ही केयरिंग हैं. जब शाहरुख से करण ने पूछा कि उनकी बेटी सुहाना को किस करने वाले लड़के को क्या वो मारेंगे, तब शाहरुख ने बड़े ही ग़ुस्से में कहा कि वो उसके होठ निकाल लेंगे. शाहरुख ने यह भी कहा कि वो गौरी, अपने बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के लिए डर फिल्म वाले शाहरुख खान हैं. वो अपने परिवार की लाइफ में चल रही हर छोटी-बड़ी बातों की जानकारी रखते हैं.
वैसे शाहरुख ने आलिया को भी 'जीती रहो बेटी' का आशिर्वाद दे दिया और कहा हर बेटी आलिया भट्ट जैसी हो. शाहरुख ने ये बात तब कही जब करण आलिया से उनके रिलेशनशिप्स के बारे में बात कर रहे थे. आलिया ने बताया कि जब वो 16 साल की थीं, तब उन्होने अपना पहला ब्वॉयफ्रेंड बनाया था. करण ने आलिया से जब ये पूछा कि वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अर्जुन कपूर में से वो किसे डेट कर रही थीं, जवाब में आलिया ने कहा कि उन्होंने इनमें से किसी को भी डेट नहीं किया है और वो अब भी वह सिंगल हैं, इस पर शाहरुख ने कहा, 'जीती रहो बेटी'. शाहरुख ने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि दुनिया की हर बेटी आलिया जैसी हो. शाहरुख और आलिया की फिल्म डियर ज़िंदगी 25 नवंबर को रिलीज़ होगी.
https://youtu.be/3KFEVWFhLV0
Link Copied
