फिल्म आदिपुरुष के प्री रिलीज इवेंट के बाद फिल्म की लीड एक्ट्रेस कृति सेनोन और डायरेक्टर ओम राउत फिल्म की सफलता के लिए भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर पहुंचे. बता दें कि फिल्म सिनेमा घरों में 16 जून को रिलीज होगी.
फिल्म आदिपुरुष की पूरी टीम इन दिनों प्रमोशन में व्यस्त है. फिल्म की पूरी टीम बीते कल यानी 6 जून को तिरुपति में हुए प्री-रिलीज इवेंट में शामिल हुई. इवेंट के बाद फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत और एक्ट्रेस कृति सेनोन फिल्म की सफलता के लिए तिरुपति के लॉर्ड वेंकेटेश्वर मंदिर पहुंचे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि ये मैथोलॉजिकल फिल्म सिनेमा घरों में अनेक भाषाओं में सिनेमाघरों में 16 जून को रिलीज़ होगी.
7 जून की सुबह कृति सेनोन और डायरेक्टर ओम राउत वेंकटेश्वर मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे. भगवान की पूजा-अर्चना लेने के बाद ओम और कृति ने एक दूसरे को गले लगाया और गले लगाने के बाद दोनों ने एक दूसरे को गुडबाय कहा. उसके बाद कृति अपनी कार में बैठकर चली गई.
डायरेक्टर ओम राउत ने कहा- मंदिर मके दर्शन और पूजा अर्चना करने के बाद मुझे बहुत अच्छा लगा.मुझे बहुत अच्छा महसूस हुआ. आज सुबह हमने बहुत अच्छे दर्शन किए. कल हमने फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया। ये बहुत ही मंत्रमुग्ध करने वाली फीलिंग है और में फीलिंग को बयान नहीं कर सकता हूँ.
ओम राउत द्वारा डायरेक्ट और लिखी गई आदिपुरुष एक मैथोलॉजिकल फिल्म है, जो कि वाल्मीकि की रामायण पर बेस है. इस फिल्म में राघव का किरदार, सैफ अली खान लंकेश और कृति सेनोन जानकी के किरदार में नज़र आएँगी। इनके अलावा इस फिल्म में सनी सिंह, देवदत्त नाग, वत्सल सेठ, सोनल चौहान और तृप्ति तोरडमल भी सपोर्टिंग किरदार में हैं.