https://www.instagram.com/p/Byzvo_lAujB/
कृति के साथ उनकी पूरी टीम है जो हमेशा उनके साथ रहते हैं. कृति ने एक पिक्चर शेयर की है, जहां वो अपनी दोस्तों के साथ बीच पर खड़ी नज़र आ रही हैं.
एक अन्य फोटो में रेत पर 22 लिखकर उन्होंने 22 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोवर्स होने के लिए फैंस को धन्यवाद कहा है.
एक पिक में वे चांद को निहारती हुई दिख रही हैं. इन तस्वीरों से पता चल रहा है कि कृति को घूमने का बहुत शौक है.इसीलिए वे इन दिनों वेकेशन पर हैं.इन तस्वीरों में कृति बहुत हॉट एंड सेक्सी लग रही है. इसके पहले भी वे अपने मम्मी, पापा और बहन के साथ मालदीव्स में छुट्टियां मनाने गई थीं. बता दें कि कृति ने बॉलीवुड में 2014 फिल्म हीरोपंती से डेब्यू किया था.इस फिल्म में वह टाइगर के साथ रोमांस करती नजर आईं थी.इसके बाद कृति ने दिलवाले, राबता, बरेली की बर्फी जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. कृति की आनेवाली फिल्मों की बात करें तो हाऊसफुल 4, पानीपत, अर्जुन पटियाला जैसी फिल्मों में काम कर रही हैं. अंतिम बार वे बड़े पर्दे पर करण जौहर की फिल्म कलंक में एक आइटम सॉन्ग में दिखीं थी.
ये भी पढ़ेंः पति के साथ वीडियो वायरल होने पर सानिया मिर्ज़ा ने दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब (Sania Mirza Angrily Responds To The Trolls After Her Video With Husband Shoaib Malik Goes Viral)
Link Copied
