- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
मालदीव्स में दोस्तों के साथ वेके...
Home » मालदीव्स में दोस्तों के साथ...
मालदीव्स में दोस्तों के साथ वेकेशन मना रही हैं कृति सनोन, देखें पिक्स व वीडियो (Kriti Sanon is living the vacation life in Maldives, shares video of cycling with her friends)

बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) का फेवरेट हॉलीडे डेस्टिनेशन (Favorite Holiday Destination) है मालदीव्स (Maldives). यहां घूमने जाने वाले सेलेब्स की लिस्ट में अब कृति सनोन (Kriti Sanon) का भी नाम जुड़ गया है. एक्ट्रेस इन दिनों मालदीव्स में अपने दोस्तों के साथ मिलकर खूब धमाचौकड़ी मचा रही हैं. इस बात की जानकारी खुद कृति सनोन अपने इंस्टाग्राम पर फोटो (Photo) शेयर करके दी. कृति सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं. इस बार भी कृति ने अपने फैंस के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर किए हैं. कृति ने मालदीव्स में साइकिलिंग करते हुए एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि फाइनली मालदीव्स… कृति ने ब्लैक हॉल्टर टॉप और शॉर्ट्स पहना हुआ है और मालदीव्स के ख़ूबसूरत नजारों के बीच दोस्तों के साथ साइकिलिंग कर रही है. कृति के फैंस उनके वेकेशन पिक्स व वीडियो देखकर बहुत उत्साहित हैं. देखिए कृति के मालदीव्स वेकेशन के खूबसूरत पिक्स व वीडियो….
View this post on Instagram🚲🚲 finally! #Maldives 🌈 @ayeshoe @adrianjacobsofficial
A post shared by Kriti (@kritisanon) on
कृति के साथ उनकी पूरी टीम है जो हमेशा उनके साथ रहते हैं. कृति ने एक पिक्चर शेयर की है, जहां वो अपनी दोस्तों के साथ बीच पर खड़ी नज़र आ रही हैं.
एक अन्य फोटो में रेत पर 22 लिखकर उन्होंने 22 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोवर्स होने के लिए फैंस को धन्यवाद कहा है.
एक पिक में वे चांद को निहारती हुई दिख रही हैं. इन तस्वीरों से पता चल रहा है कि कृति को घूमने का बहुत शौक है.इसीलिए वे इन दिनों वेकेशन पर हैं.इन तस्वीरों में कृति बहुत हॉट एंड सेक्सी लग रही है. इसके पहले भी वे अपने मम्मी, पापा और बहन के साथ मालदीव्स में छुट्टियां मनाने गई थीं. बता दें कि कृति ने बॉलीवुड में 2014 फिल्म हीरोपंती से डेब्यू किया था.इस फिल्म में वह टाइगर के साथ रोमांस करती नजर आईं थी.इसके बाद कृति ने दिलवाले, राबता, बरेली की बर्फी जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. कृति की आनेवाली फिल्मों की बात करें तो हाऊसफुल 4, पानीपत, अर्जुन पटियाला जैसी फिल्मों में काम कर रही हैं. अंतिम बार वे बड़े पर्दे पर करण जौहर की फिल्म कलंक में एक आइटम सॉन्ग में दिखीं थी.