खुद को एक्टर, फिल्म मेकर और सबसे बड़ा फिल्म क्रिटिक बतानेवाले एक्टर कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) उर्फ केआरके (KRK) अक्सर अपने विवादस्पद ट्वीट्स और बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. वो अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स से पंगे लेते रहते हैं और उनके खिलाफ उलटे सीधे बयान देकर न्यूज़ में बने रहते हैं. हालांकि इसके लिए उन्हे जमकर ट्रोल भी किया जाता है. पिछले कई दिनों से वे लगातार आमिर खान और अक्षय कुमार पर निशाना साधे हुए हैं. और अब केआरके एक अलग् ही वजह से लाइमलाइट में बने हुए हैं.
दरअसल केआरके ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर नाम बदल लिया है. उन्होंने अपने नाम से खान सरनेम हटा दिया है और पत्नी का सरनेम लगा लिया है. केआरके ने इसकी जानकारी खुद ट्वीट कर दी है.
केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैंने अपने नाम से खान हटाने का फैसला कर लिया है और अब अपनी पत्नी का सरनेम कुमार एड करने का डिसाइड किया है. मेरी पत्नी का नाम अनीता कुमार है. इसलिए मेरा नाम अब कमाल राशिद कुमार (Kamal Rashid Kumar) है."
हालांकि केआरके ने इसकी पीछे की वजह नहीं बताई है. एक्टर के इस फैसले से यूजर्स हैरान हैं और लोग उनका मज़ाक भी उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा अब कानूनी तौर पर भी नाम बदलनेवाली प्रोसेस शुरू कर दो, तो दूसरे ने लिखा कि हैंडल भी चेंज करो तब मानेंगे, वहीं कई यूजर उनसे ऐसा करने की वजह जानना चाह रहे हैं.
केआरके अपने ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं. एक्टर ने विजय देवरकोंडा पर भी निशाना साधा था और विजय देवरकोंडा को एनाकोंडा कहा था. वो अपने ट्वीट के जरिए बॉलीवुड के खान्स पर निशाना साधते हैं. एक्टर ने लाल सिंह चड्ढा को लेकर आमिर खान को जमकर ट्रोल किया था और ये तक कह दिया था कि मैंने आमिर खान का करियर बर्बाद कर दिया. इन दिनों तापसी पन्नू के साथ उनका ट्वीटर वार चल रहा है.