Close

‘कुमकुम’ फेम जूही परमार की टीवी पर वापसी, ‘हमारी वाली गुड न्यूज’ शो में लीड रोल में नज़र आएंगी (‘Kumkum’ Fame Juhi Parmar Is Back As The Lead Protagonist In ‘Hamari Wali Good News’)

'कुमकुम' (Kumkum) सीरियल से मशहूर हुई जूही परमार (Juhi Parmar) की एक बार फिर टीवी पर वापसी हो रही है. लंबे समय बाद दर्शक जूही परमार को टीवी पर देख सकेंगे. जूही परमार 'हमारीवाली गुड न्यूज' (Hamari Wali Good News) शो में एक युवा सास की भूमिका निभा रही हैं, जो अपनी बहू के लिए एक बच्चे की कल्पना करती है, लेकिन बहू परिवार में एक नया सदस्य लाने में सक्षम नहीं है.

Juhi Parmar

टीवी पर वापसी के बारे में जूही परमार ने कहा ये
बता दें कि असल जिंदगी में जूही परमार सिंगल पैरेंट हैं, जूही परमार और उनके पति सचिन श्रॉफ के अलग होने के बाद जूही अकेले अपनी बेटी समायरा की परवरिश कर रही हैं. जहां तक जूही परमार की टीवी पर वापसी की बात है, तो इस बारे में जूही ने कहा, "मैं 'कुमकुम' सीरियल के बाद बहुत समय तक ढेर सारी स्क्रिप्ट्स पढ़ती रही, लेकिन जब 'हमारी वाली गुड न्यूज' मेरे पास आई, तो मेरे चेहरे पर मुस्कान आ गई. इस शो की स्टोरी लाइन बहुत अच्छी है और इसमें मुझे एक अभिनेत्री के रूप में एक बार फिर से कुछ नया प्रयोग करने का मौक़ा मिला है. मेरी नज़र में एक अच्छा रोल वही है, जो अपने साथ चुनौती लाए और ये एक ऐसी ही भूमिका है." बता दें कि जूही अपने आने वाले शो में रेणुका नाम की एक मजबूत नेतृत्व वाली, भगवान से डरने वाली, फन लविंग गृहिणी का किरदार निभा रही हैं, जो अपनी बहू के लिए एक बच्चा चाहने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. अपने किरदार के बारे में जूही कहती हैं, "असल ज़िंदगी में एक मां होने के नाते मुझे पता है कि मेरे बच्चे का किसी और के साथ जाने का विचार ही मेरे दिल की धड़कन बंद कर देता है. फिर भी रेणुका में साहस है और अपने परिवार के लिए चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए वो हर वक़्त कुछ भी करने के लिए तैयार रहती है."

यह भी पढ़ें: टीवी सीरियल की 15 फेमस जोड़ियां, आपकी फेवरेट जोड़ी कौन सी है? (15 Most Popular On-Screen Jodis Of Indian TV Serial)

अपने करियर के बारे में जूही परमार ने कहा, "मैं कहूंगी कि मेरे करियर का सबसे बड़ा उपहार 'कुमकुम' सीरियल है और अब, मुझे उम्मीद है कि मेरा नया किरदार यानी रेणुका भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी.

'कुमकुम' फेम जूही परमार की टीवी पर वापसी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Share this article