प्रेगनेंसी का आखिरी महीनो में में भी पूरी तरह से एक्टिव रहनेवाली करीना कपूर ने अपने व्हाट वूमन वांट में एक्टर कुणाल खेमू को बुलाया था जहाँ उन्होंने कुणाल से ढेर सारी बातें शेयर की। कुणाल से करीना ने सोहा अली खान और उनकी बेटी इनाया को लेकर बात की. करीना ने जब कुणाल से पूछा कि उनके और सोहा के बीच सॉरी कौन कहता है तो कुणाल ने जवाब दिया कि मैं, क्योंकि सोहा के शब्दकोश में सॉरी शब्द है, लेकिन वह पन्ना फाड़कर कहीं और लगा दिया गया है। जब भी सॉरी बोलने का वक्त आता है वह पन्ना कहीं मिलता ही नहीं है। ऐसा लगता है कि वह पन्ना किसी ने कही और डाल दिया है। कभी वह पन्ना गलती से मिल जाए, तो लगता है कि चमत्कार हो गया है। इस पर करीना ने बताया कि मेरे मामले में भी सैफ ही ज्यादातर सॉरी कहते हैं। करीना ने कहा कि मुझे लगता है कि मर्द शायद हमेशा गलतियां करते हैं।
कुणाल खेमू अपनी बेटी इनाया के काफी करीब हैं और अक्सर उनके साथ तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं लेकिन मीडिया द्वारा छोटे बच्चों की तस्वीरें लेने से उन्हें काफी तकलीफ होती है. कुणाल न कहा की स्टार किड्स अक्सर पैपराजी के निशाने पर होते हैं. सेलिब्रिटीज अक्सर उन्हें दूर रखने की कोशिश करते है लेकिन हर बार ऐसे करना मुश्किल हो जाता है. कुणाल खेमू का इस पर मानना है कि उन्हें बच्चों की तस्वीर खींचने से दिक्कत नहीं है, लेकिन बिना उनके इजाजत के बच्चों की तस्वीरें खींचना सही नहीं है।करीना ने जब कुणाल से पूछा कि उन्हें कैसा लगता है जब पैपराजी उनके दरवाजे पर होते हैं और वह इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी इनाया की तस्वीरें देखते हैं। इस पर कुणाल ने कहा कि कई बार मैं इस पर ध्यान नहीं देता हूं, लेकिन कई बार यह चीजें मुझे परेशान करती हैं।
बच्चों पर इसका असर नहीं पड़ना चाहिए कुणाल ने ये भी कहा कि तैमूर पहले बच्चे हैं जिनके साथ जिनसे यह बेबी पैपराजी का मामला शुरू हुआ. ये नार्मल नहीं है बच्चों को इस उम्र में इसकी आदत नहीं पड़नी चाहिए. मुझे नहीं पता कि उनकी मानसिकता पर कैसा असर होगा। ऐसा भी हो सकता है कि बड़े होने के बाद जब वह किसी होटल से बाहर निकले और वहां पैपराजी न हो, तो उन्हें अजीब लगने लगे कि यहां पर कोई नहीं है। मुझे अपनी बच्ची को इन चीजों से डराना नहीं है।
कुणाल ने कहा मीडिया जब मना करने के बाद भी बच्चों की तस्वीर खींचती है उसके मैं बिल्कुल खिलाफ हूं। माता-पिता को पता होना चाहिए कि उनके बच्चों की तस्वीरें ली जा रही हैं। खुफिया तरीके से यह चीजें नहीं होनी चाहिए।
करीना ने कुणाल के साथ एक गेम खेला जिसमें कुणाल को परिवार के अंदर कुछ लोगों को अवॉर्ड देने थे। करीना ने जब पूछा कि घर में उन्हें दीवा कौन लगती हैं, तो इस पर कुणाल ने कहा कि यह अवॉर्ड मैं इनाया को देना चाहूंगा। जबकि सबसे ज्यादा मनोरंजन करने वाले इंसान का अवॉर्ड उनके मुताबिक करीना को जाना चाहिए, क्योंकि वह बहुत मजाकियां हैं।
हमेशा देर से आने का अवॉर्ड कुणाल ने भाई यानी सैफ अली खान को दिया जिसे वह भाई कहकर बुलाते हैं। वह कहते हैं कि मुझे अब भी याद है एक बार वह लंदन एयरपोर्ट पर सामान के साथ भाग रहे थे और चिल्ला रहे थे भागो मेरी फ्लाइट छूट जाएगी। जबकि कुणाल के मुताबिक घर का सबसे बड़ा फेकू सोहा अली खान हैं। वह कहते हैं कि सोहा को किताबों के बारे में काफी नॉलेज हैं।