- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Super Sweet: तैमूर की बहन इनाया ...
Home » Super Sweet: तैमूर की बहन इ...
Super Sweet: तैमूर की बहन इनाया नवमी खेमू की पहली तस्वीर(Kunal Khemu Shares Photo Of Daughter Inaya)

बॉलीवुड के सुपर स्वीट स्टार किड्स की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है. वो है सोहा अली ख़ान और कुणाल खेमू (Kunal khemu) की बेटी इनाया नवमी खेमू ( Inaaya Naumi Khemu ) का. चिल्ड्रेंन्स डे के अवसर पर कुणाल ने इनाया ने ट्विटर पर बहुत-सी प्यारी पिक शेयर की, जिसमें वे डॉल जैसी दिख रही हैं.
कुणाल ने सोशल मीडिया पर अपनी इस नन्हीं गुडिया की फोटो पोस्ट करके कहा, “आप सभी को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. तुम्हारी मासूमियत इसी तरह से हमें जिंदगी में एक बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित करती रहे.”
ग़ौरतलब है कि सोहा और कुणाल की वर्ष 2015 में शादी हुई थी. इनाया का जन्म इस साल 29 सितंबर को हुआ. ख़ान परिवार पहले ही तैमूर के जन्म से ख़ुशियों में डूबा हुआ था, इनाया के जन्म के साथ उनकी ख़ुशी दोगुनी हो गई. उम्मीद है कि हमें इनाया की एेसी और प्यारी पिक्चर्स हमें देखने को मिलती रहेंगी.
Wishing all the children everywhere and my little munchkin a very happy children’s day. May your innocence continue to inspire us to be better people #happychildrensday pic.twitter.com/dSJvMoBKEi
— kunal kemmu (@kunalkemmu) November 14, 2017
बता दें कि इससे पहले सोहा ने अपनी पति कुणाल और बेबी इनाया की एक फोटो शेयर की थी जिसमें कुणाल इनाया को अपनी गोदी में लेकर बैठे नजर आ रहे थे
इनाया के जन्म के बाद अस्पताल के बाहर मीडिया का अभिवादन करते सोहा और कुणाल.