Close

कुंडली भाग्य की प्रीता श्रद्धा आर्य के घर भी विराजे गणेश जी, धूमधाम से किया बप्पा का स्वागत (Kundali Bhagya’s Preeta Shraddha Arya welcomes Lord Ganesha at her home, Seeks blessings of Bappa)

टीवी की चर्चित बहू और 'कुंडली भाग्य' की प्रीता (Kundali Bhagya Preeta) श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) हर त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाती हैं, जिसकी झलक वो फैंस के साथ शेयर करना नहीं भूलतीं. फैंस भी टीवी की इस संस्कारी बहू के संस्कारी अंदाज़ पर खूब प्यार लुटाते हैं.

देश भर में आज गणेश उत्सव (Ganesh Chaturthi 2022) के त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है तो इस साल श्रद्धा आर्य के घर भी गणेश जी विराजे हैं.

श्रद्धा आर्य ने खूब धूमधाम से बप्पा का स्वागत किया और बप्पा की स्थापना की. इस दौरान उन्होंने पूजा आरती भी की, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि श्रद्धा ने गणेशजी के स्वागत की शानदार तैयारियां की हैं और पूरे मंडप को फूलों से डेकोरेट किया है.

श्रद्धा के लुक की बात करें तो इस मौके के लिए उन्होंने एकदम ट्रेडिशनल लुक अपनाया है. एक्ट्रेस ने रेड कलर की घाघरा चोली पहनी है, जिसे उन्होंने हेवी ज्वेलरी से कम्पलीट किया है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने ॐ गणेशाय नमः लिखकर सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं.

श्रद्धा आर्या का ये लुक उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है और वे लव रियेक्ट देकर उन पर प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही उन्हें गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं.

Share this article