बता दें कि श्रीदेवी अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने पति बोनी कपूर और बेटी ख़ुशी के साथ दुबई गईं थीं. मोहित मारवाह की शादी के फंक्शन में जहां पूरा कपूर खानदान दुबई में मस्ती कर रहा था, वहीं इस समारोह में जाह्नवी कपूर शामिल नहीं हो सकी थी. इसका कारण फिल्म 'धड़क' की शूटिंग में उनका बिजी होना बताया जा रहा है.
फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने श्रीदेवी की फोटोग्राफ्स अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. कैप्शन में मनीष मल्होत्रा ने लिखा है, "ये तस्वीर चार दिन पुरानी है."
https://www.instagram.com/p/BfnRMywA2nt/?taken-by=manishmalhotra05
यह भी पढ़ें: रूप की रानी श्रीदेवी का दुबई में हार्ट अटैक से निधन- बॉलीवुड को सदमा दे गई चांदनी
भतीजे मोहित मारवाह की शादी अटेंड करने पहुंचीं श्रीदेवी ने इस सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पेज पर जारी की थी. आप भी देखें ये तस्वीरें: https://www.instagram.com/p/BffFHTfBNO4/?taken-by=sridevi.kapoor https://www.instagram.com/p/Bff9j1kBhM3/?taken-by=sridevi.kapoor https://www.instagram.com/p/Bfbfn3zBtji/?taken-by=sridevi.kapoor [amazon_link asins='B077QZPSK2,B0792B6Y68,B07929D18J,B077Z35VB9' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='3ad8845e-1a3f-11e8-a81e-b71730d3c23d']
Link Copied
